
उज्जैन। मुस्लिम युवती के साथ हुई छेड़छाड़ के विरोध में आज कांग्रेस नेताओं और मुस्लिम समाज ने पुलिस कंट्रोल रूम का घेराव किया। एसपी को ज्ञापन देकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने एवं उनके मकान तोड़ने की मांग की। इस दौरान बड़ी संख्या में समाज जन मौजूद थे।
युवती के साथ हुई छेड़छाड़ और मारपीट
दरअसल, कल रात को खाराकुआं थाना क्षेत्र के टंकी चौक इलाके में एक फिजियोथेरेपिस्ट मुस्लिम युवती के साथ कुछ युवकों ने छेड़छाड़ और मारपीट की थी। जिसके विरोध में कल रात को ही सैकड़ों समाज जनों ने खाराकुआं पुलिस थाने का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया था। इसके बाद पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी को हिरासत में ले लिया था।
इधर, आज फिर समाज जनों ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी और उनके खिलाफ सख्त धाराओं में प्रकरण दर्ज करने की मांग को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम का घेराव और धरना देकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। जिसमें बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए।
नूरी खान ने की कार्रवाई की मांग
नाराज लोगों का कहना था कि जिस प्रकार पुलिस द्वारा आरोपियों का जुलूस निकाल कर मकान तोड़े जा रहे हैं उसी प्रकार की कार्रवाई इन आरोपियों के खिलाफ भी की जाना चाहिए। प्रदर्शन के बाद एक प्रतिनिधि मंडल ने एसपी सचिन शर्मा से मिलकर अपनी बात रखी। इस दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदोरिया और कांग्रेस नेत्री नूरी खान भी मौजूद थीं।
#उज्जैन : युवती के साथ हुई छेड़छाड़ के विरोध में #कांग्रेस नेताओं और मुस्लिम समाज ने किया #पुलिस_कंट्रोल रूम का घेराव, #एसपी को ज्ञापन देकर की आरोपियों के खिलाफ कडी कार्रवाई और मकान तोड़ने की मांग, देखें #VIDEO @INCMP #Congress @collectorUJN @ujjain_sp#UjjainPolice… pic.twitter.com/LkLjIQd7UQ
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 29, 2023
(इनपुट – संदीप पांडला)
ये भी पढ़ें – उज्जैन : आत्महत्या मामले में गिरफ्तारी, बचाव में आया प्रजापति समाज, SP को दिया ज्ञापन