अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरराष्ट्रीय

लुधियाना में तेज रफ्तार का कहर… दो दर्जन से अधिक वाहन आपस में टकराए

लुधियाना। पंजाब के लुधियाना में सोमवार को तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। घने कोहरे के कारण लुधियाना-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर बसों सहित दो दर्जन से अधिक वाहन एक-दूसरे से टकरा गए, जिससे कई लोग घायल हो गए। पुलिस उपाधीक्षक (खन्ना) राजेश शर्मा ने बताया कि लुधियाना जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर लिबरा गांव के पास हुई इस हादसे में कोई व्यक्ति गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। आंशिक रूप से घायल हुए कुछ लोगों को स्थानीय निजी अस्पतालों में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जिसके बाद वे अपने गंतव्यों के लिए रवाना हुए। पुलिस अधिकारी ने कहा- यह पता लगाना बहुत मुश्किल है कि पहले कौन से वाहन एक-दूसरे से टकराए क्योंकि दुर्घटना के तुरंत बाद कुछ लोग अपने क्षतिग्रस्त वाहनों के साथ वहां से चले गए।

आज की अन्य खबरें…

सोमालिया में भारी बारिश का कहर, बाढ़ से अब तक 31 लोगों की मौत

फाइल फोटो

मोगादिशू। सोमालिया के विभिन्न हिस्सों में मूसलाधार बारिश के कारण आई बाढ़ से कम से कम 31 लोगों की मौत हुई है। सूचना मंत्री दाउद अवीस ने रविवार को राजधानी मोगादिशू में मीडिया से चर्चा में कहा कि अक्टूबर के बाद से बाढ़ के कारण लगभग पांच लाख लोगों को विस्थापित होना पड़ा, जबकि 12 लाख से अधिक लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से दक्षिणी सोमालिया के गेडो क्षेत्र में नागरिक बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान हुआ है।

इजराइल पर हिजबुल्ला का बड़ा हमला, 7 इजराइली सैनिकों समेत 17 लोग घायल

फाइल फोटो

यरूशलम लेबनान के उग्रवादी संगठन हिजबुल्ला के हमले में 7 इजराइली सैनिक और 10 अन्य लोग घायल हो गए। इजराइली सेना और बचाव सेवा ने जानकारी दी। यह संघर्ष ऐसे समय हुआ जब लेबनान-इजराइल सीमा पर ईरान समर्थित इस संगठन और इजराइली सेना के बीच झड़पें तेज होती जा रही हैं। इससे पश्चिम एशिया में जारी लड़ाई में एक और मोर्चे पर तनातनी बढ़ने का खतरा पैदा हो गया है। दक्षिणी लेबनान में पांच नवंबर को हुए इजराइली हवाई हमले के बाद से लेबनान-इजराइल सीमा पर यह हमला सबसे गंभीर घटना है जिसमें नागरिक भी घायल हुए हैं। बता दें कि पांच नवंबर को दक्षिण लेबनान में इजराइली हवाई हमले में एक महिला एवं तीन बच्चों की जान गई थी।

इजराइली सेना ने एक बयान में कहा- उत्तरी इजराइल के मनारा में मोर्टार के गोले दागे जाने के कारण सात आईडीएफ सैनिक मामूली रूप से घायल हो गए। इजराइली बचाव सेवा ने यह नहीं बताया कि हमला कहां हुआ है और रॉकेट हमले में घायल दस अन्य लोगों के बारे में भी नहीं बताया। उसने इतना जरूर कहा कि घायलों में से दो लोगों की हालत नाजुक है।

महाराष्ट्र के ठाणे में आग लगने से चार दुकानें जलकर खाक

फाइल फोटो

ठाणे महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी शहर में आग लगने से चार दुकानें जलकर खाक हो गईं। स्थानीय अधिकारी ने सोमवार को जानकार दी। भिवंडी-निजामपुर नगर निगम के आयुक्त अजय वैद्य ने मीडिया को बताया कि रविवार-सोमवार की दरमियानी रात में हुई इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि आग तीन बत्ती इलाके में स्थित खरीदारी परिसर (शॉपिंग कॉम्पलेक्स) की एक दुकान में लगी और अन्य प्रतिष्ठानों तक फैल गई। चार दुकानें पूरी तरह से नष्ट हो गईं, जिनमें से एक दुकान स्कूल बैग की थी और अन्य कपड़ों की थीं। स्थानीय दमकलकर्मी तीन दमकल गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे। आग पर देर रात एक बजकर 30 मिनट तक काबू पा लिया गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग लगने की वजह संभवत: शॉर्ट-सर्किट हो सकती है।

संबंधित खबरें...

Back to top button