भोपालमध्य प्रदेश

MP Mausam Update : प्रदेश के मौसम में बदलाव… सुबह-शाम ठंडक का होने लगा अहसास

मध्यप्रदेश के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिल रहा है। अब सुबह और शाम गुलाबी सर्दी का अहसास होने लगा है। हालांकि दिन में तेज धूप के चलते गर्मी का अहसास बना हुआ है लेकिन हवा में ठंडक भी महसूस की जा रही है। प्रदेश के मौसम पर असर डालने वाला कोई भी सिस्टम फिलहाल एक्टिव नहीं है। नमी कम हो रही है। कहीं-कहीं हल्की बारिश हो रही है। जिससे रात का तापमान भी लुढ़कने लगा है।

पिछले 24 घंटों में कैसा रहा मौसम ?

पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के जबलपुर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर रीवा, शहडोल, सागर, नर्मदापुरम, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई तथा उज्जैन एवं चंबल संभागों के जिलों में मौसम मुख्यत: शुष्क रहा। चांद में 5, लखनादौन, बिछुआ, बजाग में 3, सिवनी, मोहखेड़ा, छपारा, कुरई, चिनौर में 2, केवलारी, बेनीबारी, भैंसदेही, पचमढ़ी में 1 सेमी. पानी गिरा है।

मौसम विभाग का अलर्ट!

मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि अगले 24 घंटों के दौरान शहडोल संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर, रीवा, जबलपुर एवं नर्मदापुरम संभागों के जिलों में तथा बुरहानपुर एवं खंडवा जिलों में कहीं-कहीं बारिश या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

इसके साथ ही शहडोल संभाग के जिलों में तथा बालाघाट एवं मंडला जिलों में कहीं-कहीं बिजली गिरने की संभावना है। मौसम विभाग ने यहां येलो अलर्ट जारी किया है।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button