
एंटरटेमनमेंट डेस्क। आज 11 अक्टूबर को बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन अपना 81वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने अपनी जिंदगी के सफर में ढेरों उतार-चढ़ाव देखें। बिग बी ने कई सुपरहिट फिल्में दीं… राजनीति में कदम जमाने की कोशिश भी की और शूटिंग के दौरान गंभीर रूप से घायल भी हुए, लेकिन वे हमेशा अपने फैंस के दिल में बसे रहे। उनके चाहने वाले भारत ही नहीं पूरी दुनिया में हैं। पिछले पांच दशकों से वह बॉलीवुड में राज कर रहे हैं और उनका रुतबा आज भी कायम है।
बनना था इंजीनियर, बन गए एक्टर
अमिताभ बच्चन का असली सरनेम श्रीवास्तव है, लेनिन वे अपने पिता की तरह अपना उपनाम बच्चन ही लिखते हैं। उनके पिता हरिवंश राय बच्चन ने अपना श्रीवास्तव सरनेम बदलकर बच्चन कर दिया था। इसके पीछे की असल वजह उस दौर में भारत में जाति व्यवस्था थी, जिसके विरोध में उन्होंने अपना सरनेम त्याग दिया था। अमिताभ बच्चन जब छोटे थे तो वह इंजीनियर बनकर एयरफोर्स में शामिल होना चाहते थे, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था…. आज वे बॉलीवुड के शहंशाह हैं।
सुमित्रानंदन पंत ने दिया था नाम
बिग बी का नाम अमिताभ कैसे पड़ा… इसके पीछे एक रोचक कहानी है। पहले इनका नाम इंकलाब रखा गया था। लेकिन जब नामकरण की बारी आई तब हरिवंश राय बच्चन के खास दोस्त सुमित्रानंदन पंत ने अमिताभ नाम का सुझाव दिया और फाइनली उनका नाम अमिताभ रखा गया।
वॉइस आर्टिस्ट के तौर पर की करियर की शुरुआत
आज फैंस उनकी जिस आवाज के दीवाने हैं, उसी भारी आवाज की वजह से ऑल इंडिया रेडियो ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था। उन्होंने साल 1969 में मृणाल सेन की फिल्म भुवन शोम में वॉइस नरेटर के तौर पर सिनेमा में कदम रखा था। 1977 में सत्यजीत रे की फिल्म ‘शतरंज के खिलाड़ी’ में भी उन्होंने अपनी आवाज दी। करियर की शुरुआत में अपनी हाइट से लेकर अपनी आवाज तक उन्हें आलोचना झेलनी पड़ी। करियर के शुरुआत में लगातार 12 फ्लॉप फिल्में देने के बाद अब वे लोगों के दिलो पर राज कर रहे हैं।
जंजीर साबित हुई करियर में मील का पत्थर
अभिनेता के तौर पर उनके करियर की शुरुआत फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ से हुई थी। इसके बाद उन्होंने कई फिल्में कीं, लेकिन वे अपना जलवा बिखेरने में असफल रहे। जंजीर फिल्म से अमिताभ बच्चन ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। उसके बाद से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक से बड़कर एक सुपरहिट फिल्में दी। डॉन की सबसे बड़ी खासियत उनकी दमदार अदाकारी और डायलॉग डिलीवरी है। उनकी कई फिल्मों के डायलॉग्स तो आज भी लोगों की जुबान पर रहते हैं। उन्होंने 200 से ज्यादा फिल्में की हैं।
कई बड़े पुरस्कारों से किया गया है सम्मानित
1984 में भारत सरकार द्वारा पद्मश्री और 2001 में वे पद्म भूषण जैसे बड़े सम्मान से नवाज़े गए हैं। 2007 में उन्हें नाइट ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर (फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान) से सम्मानित किया गया था। सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के तौर पर उन्हें 3 बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिल चुका है। उन्हें 14 बार उन्हें फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला है।

KBC के सेट पर भावुक हुए बच्चन
सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर KBC-15 के सेट का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया। जिसमें अमिताभ बच्चन के बर्थडे की सेलिब्रेशन की एक झलक दिखाई गई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सभी फैंस के इतने प्यार को देखकर बिग-बी की आंखे नम हो गईं। वे इमोशनल हो गए। इस दौरान अमिताभ बच्चन ने कहा, “और कितना रुलाएंगे आप लोग ? में लोगो को टिश्यू देता हूं, आज मेरी बारी आ गई।” देखें वीडियो
(इनपुट – सोनाली राय)
ये भी पढ़ें- Rekha Birthday Special : रेखा के रह चुके हैं कई बॉयफ्रेंड, आखिर क्या है रेखा के चुटकी भर सिंदूर लगाने का राज…..