राष्ट्रीयव्यापार जगत

Petrol Pump Dealer Strike: 24 राज्यों में होगी डीजल-पेट्रोल की किल्लत! आज देश के 70 हजार पेट्रोल पंप नहीं खरीदेंगे तेल; जानें वजह

देश के लगभग 70 हजार पेट्रोल-पंप आज तेल विपणन कंपनियों से पेट्रोल-डीजल नहीं खरीदेंगे। कई जगहों पर पेट्रोल पंपों ने आज डीजल-पेट्रोल नहीं बेचने का भी निर्णय लिया है। दरअसल डीजल और पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने के हालिया फैसले का देश भर के पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन विरोध कर रहे हैं।

इन राज्यों में होगा असर

देश के 24 राज्यों के करीब 70 हजार पेट्रोल पंप मालिक इस विरोध में हिस्सा ले रहे हैं। इसमें तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, बिहार, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, नागालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा और सिक्किम के पेट्रोल पंप ऑपरेटर पूरी तरह से हिस्सा ले रहे हैं। वहीं पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में कुछ पेट्रोल पंपों ने इस विरोध से दूर रहने का फैसला किया है।

हालांकि, पेट्रोल पंपों के टैंक में काफी भंडार रहता है, इसलिए पेट्रोल और डीजल की आपूर्ति में किसी तरह की बाधा आने की आशंका नहीं है।

ये भी पढ़ें- Petrol-Diesel Price : केंद्र की राहत के बाद इन राज्यों ने भी पेट्रोल-डीजल पर घटाया टैक्स; जानें अब कितनी है कीमत

क्या है पूरा मामला?

पेट्रोलियम डीलर्स सरकार से कमीशन बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। डीलर्स का कहना है कि डीजल और पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी में अचानक कटौती करने से उन्हें नुकसान उठाना पड़ा है। डीलर्स का कहना है कि उन्होंने एक दिन पहले अधिक कीमत पर डीजल और पेट्रोल का स्टॉक खरीदा था, ड्यूटी में कमी के बाद उन्हें कम भाव पर बेचना पड़ गया। इसके अलावा डीलर्स ये भी कह रहे हैं कि साल 2017 के बाद मार्जिन में कोई बदलाव नहीं किया गया है, इससे भी उन्हें नुकसान हो रहा है।

व्यापार जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button