व्यापार जगत

Google के CEO का Profit मंत्र : वर्क प्लेस में हो Flexibility और वर्क कल्चर में ये बदलाव

Google के सीईओ सुंदर पिचाई ने द वॉल स्ट्रीट जर्नल को दिए एक इंटरव्यू में Flexible Work hours से होने वाले फायदों के बारे में बताया। इसी के साथ उन्होंने अपने ऑफिस के वर्क कल्चर में भी बदलाव लाने की बात कही। उन्होंने बताया कि जल्द ही वो Hybrid Work Week कल्चर शुरू करने वाले हैं।

Google के ऑफिस में भी लाएंगे बदलाव

पिचाई के मुताबिक, Flexible Work hours में काम करने से लोग और ज्यादा क्रिएटिविटी के साथ काम करते हैं। ये उन्हें अपना बेस्ट रिजल्ट देने में काफी मदद करता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Google के कार्यालय में कर्मचारियों को कई नई सुविधाएं भी मिलने वाली हैं। इनमें मसाज चेयर्स, मुफ्त नाश्ता और दोपहर के भोजन के लिए ज्यादा जगह और कर्मचारियों के बातचीत के लिए informal spaces शामिल हैं।

Google के ऑफिस का वर्क कल्चर है सबसे बेस्ट

बता दें कि, Google के ऑफिस का वर्क कल्चर दुनिया में सबसे अच्छा माना जाता है। पिचाई के मुताबिक, कर्मचारियों का एक सेट रोज ऑफिस आएगा। वहीं कुछ लोगों को सप्ताह में तीन दिन कार्यालय आने के लिए कहा जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि वे लोगों के काम और निजी जीवन को और ज्यादा बेहतर बनाना चाहते हैं।

काम के अलग अंदाज के लिए जाना जाता है Google

उन्होंने कहा कि, Google हमेशा अपने अलग अंदाज में काम करने के लिए जाना जाता है। उन्होंने बताया कि 2 दशक पहले गूगल ने notion of fun at work का कल्चर अपनाया था। जिसमें दी गई Flexibility की वजह से कर्मचारियों के काम का आउटपुट और बेहतर देखने को मिला था।

हाइब्रिड मॉडल पर पिचाई

हाइब्रिड मॉडल पर पिचाई ने कहा- मैं इसे एक नए कैनवास के रूप में देखता हूं, जिस पर हम नए तरीके विकसित कर सकते हैं, जो लोगों के पेशेवर और व्यक्तिगत जीवन को और अधिक बेहतर बनाते हैं।

ये भी पढ़ें- नहीं संभल रहा Share Market : सेंसेक्स 900 अंक टूटा, Nifty 16600 से नीचे आया

वर्क लोड बढ़ने की वजह से काम पर हो रहा असर

आज कल की भागदौड़ भरी जिन्दगी और काम के बढ़ते लोड की वजह से लोगों के काम पर उसका असर देखने को मिल रहा है। ऐसे में अगर उन्हें काम में थोड़ी Flexibility दी जाए, तो वो और बेहतर तरीके से काम कर पाएंगे। जिससे उनकी निजी जिन्दगी बेहतर होने के साथ ही कंपनी को भी ज्यादा Profit और क्रिएटिव वर्क मिलेगा।

व्यापार जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button