
भोपाल। देश में एच3एन2 वायरस के मामले काफी तेजी से सामने आ रहे हैं। इस बीच राजधानी भोपाल में इस वायरस का एक मामला सामने आ गया है। प्रदेश में एच3एन2 वायरस का यह पहला मामला है। जिस मरीज में इस वायरस की पुष्टि की गई है, उसे सर्दी-जुकाम के साथ बुखार की शिकायत है। हालांकि वह पूरी तरह ठीक है।
जानकारी के मुताबिक,बैरागढ़ निवासी 28 साल के एक शख्स ने वायरल होने के बाद अस्पताल में जांच कराई। यहां डॉक्टरों ने इसके एच3एन2 वायरस की जांच के लिए सैंपल लेकर एम्स भेज दिए। गुरुवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों के लिए अलर्ट जारी किया है। केंद्र ने भी सभी राज्यों को एक एडवाइजरी भेजी है।
एक व्यक्ति की एच3एन2 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सूचना मिलने पर विभाग की टीम ने मरीज की जांच की है। मरीज की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। वह पूरी तरह स्वस्थ है। -डॉ. प्रभाकर तिवारी, सीएमएचओ