भोपाल। कुन्नूर के जंगलों में बुधवार को सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था। जिसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका समेत 13 लोगों की मौत हो गई। CDS रावत के साथ हेलीकॉप्टर में मध्यप्रदेश के सीहोर धामंदा गांव के जवान नायक जितेंद्र वर्मा भी ड्यूटी पर थे। हादसे में उनकी भी मौत हो गई।जितेंद्र के निधन की खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया।
ये भी पढ़े: नहीं रहे CDS जनरल बिपिन रावत : हेलीकॉप्टर क्रैश में पत्नी समेत 13 लोगों की मौत

सूचना मिलते ही पुलिस बल पहुंचा गांव
बता दें कि बुधवार को हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ था। शाम तक गांव में यह खबर किसी को नहीं थी कि हादसे में जनरल रावत की सुरक्षा में तैनात सीहोर जिले के धामंदा गांव के 32 साल के नायक जितेन्द्र भी नहीं रहे। शाम 4 बजे जैसे ही सोशल मीडिया और न्यूज चैनलों पर यह जानकारी आई। पूरे गांव में मातम सा छा गया। देर शाम प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस बल भी गांव में पहुंचा गया था।
2011 में सेना में शामिल हुए थे जितेंद्र
बता दें कि नायक जितेंद्र कुमार साल 2011 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। जितेंद्र के निधन की सूचना परिजनों को नहीं दी गई है। जितेंद्र की माता की तबियत बहुत खराब है। फिलहाल, गांव में पुलिस तैनात है। जितेंद्र की 2014 में शादी हुई थी। निधन की खबर के बाद से पूरे गांव में मातम छा गया। वहीं एएसपी समीर यादव ने पुष्टि करते हुए बताया कि हमें इस संबंध में सूचना मिली है। तत्काल उनके घर पर बल तैनात किया गया है।
जितेंद्र का परिवार में ये सदस्य थे
ग्रामवासियों ने बताया कि जितेन्द्र कुमार जनरल रावत के पीएफओ थे। हादसे के समय भी वह उसी हेलीकॉप्टर में सवार थे। बता दें कि जितेन्द्र के परिवार में पिता शिवराज वर्मा, मां धापी बाई के साथ ही उनके दो भाई, दो बहनें हैं। जितेंद्र की पत्नी और 4 साल की बेटी श्रीव्या के साथ डेढ़ साल का बेटा चैतन्य भी है। जितेंद्र के पिता किसान हैं।
ये भी पढ़े: CDS का हेलीकॉप्टर क्रैश, डीएनए से होगी शवों की पहचान, फोटो के जरिए देखिए भयानक हादसा…
मध्यप्रदेश की माटी के सपूत जितेंद्र कुमार जी को सादर श्रद्धांजलि। जिस हृदय विदारक हेलीकॉप्टर हादसे ने सीडीएस बिपिन रावत जी को हमसे छीन लिया, उसी में सीहोर के पुत्र ने कर्तव्य निर्वहन करते हुए प्राण गवां दिए। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर श्रीचरणों में स्थान दें।
।ॐ शांति। pic.twitter.com/M8i2NmzcWb— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 8, 2021
सीएम शिवराज ने दी श्रद्धांजलि
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर बोला, मध्यप्रदेश की माटी के सपूत जितेंद्र कुमार जी को सादर श्रद्धांजलि। जिस हृदय विदारक हेलीकॉप्टर हादसे ने सीडीएस बिपिन रावत जी को हमसे छीन लिया, उसी में सीहोर के पुत्र ने कर्तव्य निर्वहन करते हुए प्राण गवां दिए। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर श्रीचरणों में स्थान दें। ॐ शांति।