राष्ट्रीय

CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी का पार्थिव शरीर आज लाया जाएगा दिल्ली, शुक्रवार को होगा अंतिम संस्कार; उत्तराखंड में 3 दिन का राजकीय शोक

तमिलनाडु के कन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में देश के पहले CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 लोगों का निधन हो गया। आज बिपिन रावत और उनकी पत्नी के पार्थिव शरीर को मिलिट्री विमान से दिल्ली लाया जाएगा। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को जनरल रावत के अंतिम दर्शन के लिए सुबह 11 से 2 बजे तक उनका शव उनके आवास पर रखा जाएगा। दोनों का अंतिम संस्कार शुक्रवार को दिल्ली छावनी में करने की योजना है। उधर, रावत के गृह राज्य उत्तराखंड में राज्य सरकार ने 3 दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है।

कल किया जाएगा अंतिम संस्कार

कल दो बजे के बाद जनरल बिपिन रावत के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू होगी। कामराज मार्ग से दिल्ली कैंटोनमेंट के बराड़ चौराहा श्मशान घाट तक उनकी अंतिम यात्रा निकाली जाएगी। अंतिम संस्कार के लिए उनकी छोटी बहन और भाई भी वहां मौजूद रहेंगे। बता दें कि जनरल रावत की दो बेटियां भी हैं। वहीं जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगे।

उत्तराखंड से गहरा नाता

दिवंगत बिपिन रावत का जन्म उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में हुआ था। उनका परिवार पीढ़ियों से देश की सेना में अपनी सेवाएं देते आया है। उनके पिता लक्ष्मण सिंह रावत भी लेफ्टिनेंट जनरल रह चुके थे। वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीडीएस के निधन पर राज्य में तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है।

राजनाथ सिंह दोनों सदन में देंगे बयान

हादसे के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जनरल रावत के दिल्ली स्थित घर पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात की। वहीं आज रक्षा मंत्री दोनों सदनों में तमिलनाडु के नीलगिरि में हुई इस हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बारे में विस्तार जानकारी देंगे।

ये भी पढ़ें- नहीं रहे CDS जनरल बिपिन रावत : हेलीकॉप्टर क्रैश में पत्नी समेत 13 लोगों की मौत

नीलगिरि हिल्स के वेलिंगटन जा रहे थे सभी

दरअसल बुधवार को सीडीएस, जनरल बिपिन रावत अपनी पत्नी मधुलिका रावत और अन्य 11 लोगों के साथ नीलगिरि हिल्स के वेलिंगटन स्थित डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज के स्टाफ कोर्स के संकाय और छात्र अधिकारियों को संबोधित करने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान तमिलनाडु के कुन्नूर के पास एक सैन्य हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से मौत हो गई।

ये भी पढ़ें- शहडोल में है CDS बिपिन रावत की ससुराल, राजघराने से थीं उनकी पत्नी मधुलिका; परिजनों को दिल्ली बुलाया गया

हेलीकॉप्टर में ये लोग थे सावार

क्रैश हुए हेलीकॉप्टर में सेना के कई अधिकारी मौजूद थे। इसमें सीडीएस बिपिन रावत व उनकी पत्नी मधुलिका रावत के अलावा, ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, गुरसेवक सिंह, जितेंद्र कुमार, विवेक कुमार, बी साई तेजा और हवलदार सतपाल शामिल थे।

संबंधित खबरें...

Back to top button