राष्ट्रीय

CDS बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर क्रैश, कल संसद में बयान देंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह; जनरल के परिजनों से की मुलाकात

तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार दोपहर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बिपिन रावत को ले जा रहा सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के दौरान CDS बिपिन रावत के अलावा उनकी पत्नी और सेना के अन्य अधिकारी भी हेलीकॉप्टर में मौजूद थे। हेलीकॉप्टर में कुल 14 लोग सवार थे, जिन्में से 11 लोगों के मौत की खबर मिली है। हादसे के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, जनरल रावत के दिल्ली स्थित घर उनके परिवार से मिलने पहुंचे। वहीं, केंद्रीय रक्षा मंत्री हादसे को लेकर संसद में कल बयान जारी करेंगे।

हेलीकॉप्टर में ये लोग थे सावार

क्रैश हुए हेलीकॉप्टर में सेना के कई अधिकारी मौजूद थे। इसमें सीडीएस बिपिन रावत व उनकी पत्नी मधुलिका रावत के अलावा, ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, गुरसेवक सिंह, जितेंद्र कुमार, विवेक कुमार, बी साई तेजा और हवलदार सतपाल शामिल थे।

चौपर पूरी तरह से जलकर खाक हुआ

हेलीकॉप्टर क्रैश होने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया। भारतीय वायुसेना ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। हादसे के बाद का जो वीडियो सामने आया है, उसमें चौपर पूरी तरह से जलकर खाक हुआ दिख रहा है। ऐसे में यह भीषण हादसा तमाम आशंकाओं को भी जन्म देता है।

ये भी पढ़ें- तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश, CDS बिपिन रावत समेत 14 लोग थे सवार, 11 की मौत

कर्नाटक के सीएम ने हादसे पर दुख जताया

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि यह सुनकर दुख हुआ कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत को ले जा रहा भारतीय वायुसेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मैं घटना के बारे में और जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहा हूं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button