
इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में चुनाव आयोग के निर्देश के बाद 3 वर्षों से बने हुए जिले में थाना प्रभारी के स्थानांतरण कर दिए गए हैं। वहीं, इंदौर के 14 थानों में 34 इंस्पेक्टर की दौड़ है। जिसमें कौन आगे रहता और कौन पीछे यह देखने वाला मामला होगा।
33 TI को विदाई, 14 थाने एक साथ खाली
बुधवार को इंदौर पुलिस कंट्रोल रूम में एक अलग ही नजारा देखने को मिला, जहां इंदौर के 14 थानों के थाना प्रभारी सहित 33 टीआई को एक साथ विदाई दी गई। इस विदाई समारोह में जहां कुछ रिटायर्ड पुलिसकर्मी भी थे, वहीं कुछ ऐसे अधिकारी भी थे जिनकी पदोन्नति हो चुकी है और वह एसीपी से बढ़कर अब एडिशनल डीसीपी बन गए हैं। जिन्हें जिले के बाहर भेज दिया गया है।
टीआई बनने की रेस में 34 इंस्पेक्टर
इंदौर की बात की जाए तो यहां 14 थाने ऐसे हैं जो बिना टीआई के संचालित किए जा रहे हैं। जिन्हें जल्द पदस्थापना करनी की बात पुलिस कमिश्नर द्वारा कही गई है। जहां पुलिस लाइन में जिले के बाहर से 34 थाना प्रभारी द्वारा इंदौर में आमद दे दी गई है। लेकिन, सिर्फ 14 ही ऐसे थाने हैं जहां पर टीआई का पद खाली है और जहां पर उनकी पदस्थापना की जानी है। अधिकारियों की मानें तो बुधवार देर शाम या गुरुवार तक खाली पड़े थानों में टीआई की पदस्थापना की जा सकती है।
#इंदौर_ब्रेकिंग : 33 #इंस्पेक्टर्स को विदाई, 14 थाने एक साथ खाली; देखें #VIDEO @DGP_MP @MPPoliceDeptt @CP_INDORE @comindore#Indore #MadhyaPradesh #PeoplesUpdate pic.twitter.com/ZpnA1kQunx
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 2, 2023
(इनपुट – हेमंत नागले)