
केंद्र सरकार ने कवि और आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्वास को सीआरपीएफ सुरक्षा के साथ Y श्रेणी की सिक्योरिटी दी है। अब CRPF जवानों के सुरक्षा घेरे में रहेंगे। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर खालिस्तान समर्थकों के साथ संबंध होने का आरोप लगाने वाले कुमार विश्वास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
ये भी पढ़ें: Jammu-Kashmir : शोपियां मुठभेड़ में 2 जवान शहीद, 1 आतंकी ढेर; इलाके में बड़े पैमाने पर चल रहा तलाशी अभियान
जान को खतरा होने की आशंका
गृह मंत्रालय ने कुमार विश्वास को Y कैटिगरी की सिक्योरिटी देने का बड़ा फैसला किया है। कुमार विश्वास अपने बयानों के चलते खालिस्तानी समर्थक के निशाने पर हैं और उन्हें धमकी दी जा रही हैं। कुमार विश्वास की जान को खतरा होने की आशंका के चलते उन्हें ये सुरक्षा दी गई है।
ये भी पढ़ें: यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए राहत की खबर: 3 फ्लाइट्स का संचालन करेगी एयर इंडिया, जानें उड़ान भरने की तारीखें
सीएम केजरीवाल पर लगाया था ये आरोप
दरअसल, कवि कुमार विश्वास ने बुधवार को सीएम अरविंद केजरीवाल पर बड़ा आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि केजरीवाल पंजाब में अलगाववादियों के समर्थक थे। कुमार ने कहा कि केजरीवाल ने एक बार उनसे कहा था कि वे या तो पंजाब के मुख्यमंत्री बनेंगे या स्वतंत्र राष्ट्र खालिस्तान के पहले प्रधानमंत्री। विश्वास ने दावा किया था कि केजरीवाल को अलगाववादियों की मदद लेने में भी कोई परहेज नहीं है। पंजाब कोई राज्य नहीं है। पंजाब एक भावना है। पूरी दुनिया में पंजाबियत एक भावना है। ऐसे में एक ऐसा आदमी जिसे एक समय मैंने ये तक कहा था कि अलगाववादियों का साथ नहीं लीजिए। तो उन्होंने कहा था कि नहीं-नहीं हो जाएगा।