इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

सड़क हादसे में परिवार खत्म : अज्ञात वाहन की टक्कर से पति-पत्नी व बेटी की मौत; महाशिवरात्रि पर नेमावर जा रहा था परिवार

देवास/खातेगांव। महाशिवरात्रि के दिन हुए सड़क हादसे में एक परिवार खत्म हो गया। शनिवार को शिवरात्रि पर पति-पत्नी और उनकी बेटी बाइक से नेमावर दर्शन करने जा रहे थे। इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे पर ग्राम रामनगर के पास एक चार पहिया वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। इसमें पति-पत्नी की मौके पर मौत हो गई। जबकि, बेटी ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। परिवार खातेगांव का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि परिवार में सिर्फ 3 लोग थे और हादसे में तीनों की मौत हो गई।

अज्ञात वाहन बाइक को मारी टक्कर

जानकारी के मुताबिक, खातेगांव निवासी राजेश राठौर (50), उनकी पत्नी सुनीता राठौर (45) और बेटी वैशाली (18) बाइक से सुबह नेमावर जा रहे थे। इसी दौरान हरदा की ओर से रहे आ रहे चार पहिया वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में तीनों बुरी तरह से घायल हो गए। उन्हें एंबुलेंस से खातेगांव सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के दौरान राजेश और सुनीता ने दम तोड़ दिया। वहीं वैशाली को रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया।

दर्शन करने जा रहा था परिवार

बताया जा रहा है कि परिवार महाशिवरात्रि पर भगवान सिद्धनाथ के दर्शन करने नेमावर जा रहा था, उसी दौरान यह हादसा हो गया। राजेश खातेगांव में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड रिपेयरिंग का व्यवसाय करते थे। आपको बता दें कि परिवार में सिर्फ 3 लोग थे और हादसे में तीनों मौत हो गई, परिवार में कोई नहीं बचा है। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो जिस वाहन से बाइक की टक्कर हुई वह बहुत तेज गति से आ रहा था।

ये भी पढ़ें: महाशिवरात्रि पर बड़ा हादसा : इंदौर से छतरपुर जा रही बस निवार घाटी पर पलटी, 4 की मौत; डेढ़ दर्जन ज्यादा यात्री घायल

मध्य प्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button