
सिहोरा। नेशनल हाईवे-30 मोहतरा टोल प्लाजा के पास गुरुवार देर रात खड़े ट्रक को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो अन्य घायलों ने जबलपुर ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।
चाय पी रहे थे ट्रक चालक और क्लीनर
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रक क्रमांक एमपी 20 जीए 0725 मोहतरा टोल प्लाजा के आगे जबलपुर तरफ खड़ा था। ट्रक का चालक और क्लीनर चाय पी रहे थे। उसी समय रात करीब 12.30 बजे के लगभग जबलपुर तरफ से आ रहे ट्रक क्रमांक एमपी 34 एच 0703 ने दोनों को अपनी चपेट में लेते हुए खड़े ट्रक को करीब 20 मीटर तक घसीटते हुए ले गया और खेत के बाजू में रुक गया।
#जबलपुर : #सिहोरा में खड़े #ट्रक से दूसरा ट्रक टकराया, 4 की मौत, NH 30 जबलपुर-रीवा रोड पर गोसलपुर थाना क्षेत्र की घटना, चार लोगों की मौके पर ही हुई मौत,एक गंभीर,सभी मृतक कटनी और मझगंवा के निवासी, देखें #VIDEO #RoadAccident #Truck @MPPoliceDeptt #Jabalpur #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/381iL8UfAE
— Peoples Samachar (@psamachar1) September 22, 2023
हादसे में 2 की मौके पर मौत, घायलों ने रास्ते में तोड़ा दम
इस दर्दनाक हादसे में संदीप उपाध्याय, शिवम कुशवाहा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो अन्य घायल प्रकाश बर्मन और संदीप बर्मन को गंभीर हालत में इलाज के लिए एंबुलेंस से जबलपुर ले जाया जा रहा था, लेकिन पनागर के पास दोनों की मौत हो गई।
(इनपुट- सत्येंद्र तिवारी)
ये भी पढ़ें- इंदौर में ‘No Car Day’ : महापौर E-स्कूटर से, कलेक्टर बस से और यातायात सिपाही साइकिल से पहुंचे ऑफिस