इंदौरमध्य प्रदेश

हर महीना एक दिन रोजगार दिवस होगा, 2.50 लाख लोगों को दी जाएंगी नौकरियां : CM

मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को 2.84 करोड़ की लागत से इंदौर इंटरनेशनल टॉय क्लस्टर का शिलान्यास एवं उद्यमिता विकास प्रशिक्षण के लिए ई-लर्निंग मॉड्यूल का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में सीएम ने हितग्राहियों को ऋण के चेक वितरित किया और विभिन्न जिलों के हितग्राहियों से चर्चा की। माणिकबाग रोड स्थित अमरदास हॉल में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

ढाई लाख लोगों को रोजगार से जोड़ेंगे : CM

सीएम शिवराज ने कहा कि हर महीना एक दिन रोजगार दिवस होगा, इस दिन प्रयास होगा कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना, मुद्रा योजना, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, आजीविका मिशन योजना सहित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत ढाई लाख लोगों को रोजगार से जोड़ेंगे।

कार्यक्रम में सीएम शिवराज की बड़ी बातें

  • राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि दुनिया में जीने के लिए रोटी भी चाहिए और रोटी के लिए रोजगार भी चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जहां देश को दुनिया में नंबर एक बनाने का प्रयास हो रहा है, वहीं हमारा फोकस है कि मध्यप्रदेश के बेटा बेटियों को हम रोजगार से लगा सकें।
  • हमारा फोकस है रोजगार। स्व सहायता समूह की बहनों, फुटपाथ पर फल सब्जी बेचने वालों, हाथ ठेला, छोटी मोटी दुकान चलाने वाले से लेकर स्टार्टअप तक.. हमारा संकल्प है कि हमारे वह बच्चे जिनके पास इनोवेटिव आइडियाज है, हम उनके साथ खड़े रहकर उनका काम धंधा चालू करवाएंगे। हम 42 क्लस्टर शुरू कर चुके हैं।
  • क्लस्टर के माध्यम से हम रोजगार के अवसर सृजित कर रहे हैं, तो प्रदेश में 1 साल में 1 लाख नौकरियां देने की भी हमने तैयारी की है। सितंबर में हम उन शिक्षकों को समारोह में नियुक्ति पत्र देंगे, जिनकी भर्ती हुई है।

ये भी पढ़ें- CM शिवराज ने पन्ना जिले की समीक्षा बैठक ली, जानें आखिर क्यों कलेक्टर से नाराज हुए सीएम

  • सीएम ने कहा कि मुझे बताते हुए खुशी है कि हम जनवरी से मार्च तक 13 लाख लोगों को और अप्रैल से जुलाई तक 9 लाख 52 हजार से अधिक गरीब भाई-बहनों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लोन देकर उनका काम धंधा चालू करवा चुके हैं।
  • मैं 3 सितंबर को मध्यप्रदेश के चयनित 16 हजार शिक्षकों को भोपाल में आयोजित विशाल कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र देकर पढ़ाने के लिए विदा करूंगा। मध्यप्रदेश में एक साल में 1 लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी।
  • जहां चाह है वहां राह निकल जाती है। जितने भी मेरे बेटा-बेटी अपना काम धंधा शुरू करना चाहते हैं, वह मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का लाभ लें। लोन की गारंटी सरकार लेगी। हम एक साल में लगभग 1 लाख बेटा-बेटियों को योजना का लाभ देकर उनके काम-धंधे शुरू कराएंगे। आवश्यकता हुई तो इस लक्ष्य को आगे भी बढ़ाया जाएगा और अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर दिए जाएंगे।
  • मैं हर महीने बैंकर्स के साथ चर्चा कर ऋण स्वीकृत कराने का काम करता हूं। मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, संत रविदास स्वरोजगार योजना, पीएम स्वनिधि और सीएम स्वनिधि ऐसी अनेक योजनाएं हैं जिनसे स्व-रोजगार की राह आसान हुई है।
  • ये कार्यक्रम करने का लक्ष्य इतना है कि अन्य लोगों में भी ये आत्मविश्वास पैदा हो जाए कि जब इतने लोगों को रोजगार मिला है तो प्रयास करने पर उन्हें भी मिलेगा। बहनों-भाइयों, किसी को निराश होने की जरूरत नहीं है। रोजगार मांगने वाले नहीं बल्कि रोजगार देने वाले बनिए
  • 7 से 9 जनवरी तक इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन का आयोजन होगा। उसमें पूरी दुनिया से लोग आएंगे तथा निवेश की बात भी होगी। मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रार्थना की है कि वह इस कार्यक्रम का उद्घाटन करें।

इंदौर की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button