ताजा खबरमनोरंजन

Sky Force Box Office Collection: दो दिन में फिल्म ने किया 36.80 करोड़ का कलेक्शन, क्या अक्षय का हो गया कमबैक?

अक्षय कुमार स्टारर फिल्म स्काई फोर्स 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। मेकर्स के मुताबिक ओपनिंग डे पर फिल्म ने 15.30 करोड़ की कमाई की थी। वहीं दूसरे दिन फिल्म की कमाई 21.50 करोड़ रुपए थी। इस हिसाब से फिल्म ने अब तक 36.80 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन किया है। इसके साथ ही वीर पहाड़िया इस तरह की ओपनिंग करने वाले पहले नए कलाकार बन गए हैं। बता दे कि फिल्म में अक्षय कुमार, सारा अली खान, निम्रत कौर और वीर पहाड़िया अहम किरदार में है। साथ ही वीर ने इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। 

पहली फिल्म ने वीर पहाड़िया को बनाया स्टार

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार, ‘फिल्म स्काई फोर्स ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 15.30 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की। इस ओपनिंग के साथ, यह फिल्म नए कलाकार वीर पहाड़िया के लिए एक बड़ी उपलब्धि बन गई है, क्योंकि वह इस तरह की शुरुआत करने वाले पहले नए कलाकार बन गए हैं।’ तरण आदर्श ने फिल्म को 5 में से 4 स्टार्स दिए हैं और उन्होंने यह भी कहा कि वीर अपनी पहली फिल्म से ही स्टार बन गए हैं।

सैक्निल्क डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने दूसरे दिन 21.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। इस प्रकार, फिल्म ने अब तक कुल 36.80 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।

सोशल मीडिया पर वीर पहाड़िया की तारीफ 

फिल्म देखने के बाद वीर चर्चाओं का विषय बन गए है। सोशल मीडिया यूजर्स उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं। यूजर्स का मानना है कि डेब्यू फिल्म से कम ही एक्टर ऐसे होते हैं जो दर्शकों के दिलों में जगह बना पाते हैं, और वीर उन्हीं में से एक हैं। 

ऑडियंस का कहना है कि वीर ने अपनी पहली फिल्म ‘स्काई फोर्स’ में शानदार एक्टिंग की है, और उनकी डायलॉग डिलीवरी भी बहुत प्रभावशाली रही है।

 

असल घटना पर आधारित है फिल्म 

मेकर्स ने स्काई फोर्स का बजट 160 करोड़ रुपए बताया। फिल्म को अमर कौशिक, ज्योति देशपांडे और दिनेश विजान ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी के डायरेक्शन में बनी है। स्काई फोर्स एक सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें 1965 के भारत-पाकिस्तान हवाई युद्ध के दौरान पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस पर भारत द्वारा किए गए जवाबी हमले की कहानी को दर्शाया गया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button