ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

सागर में डीजल से भरा टैंकर पलटा, लूटने के लिए लगी लोगों में होड़, कोई कुप्पा तो कोई बाल्टी में भर ले गए फ्यूल

सागर। मध्य प्रदेश के सागर के सानौधा थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार दोपहर एक डीजल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में टैंकर क्षतिग्रस्त हो गया और डीजल बहने लगा। वहीं ग्रामीण डीजल लूटने के लिए अपने घरों से बर्तन लेकर टैंकर के पास पहुंच गए, जिससे मौके पर भीड़ लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को टैंकर के पास हटाया गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

पुलिस ने लोगों हटाया और टैंकर सीधा करवाया

जानकारी के मुताबिक, ये घटना चना टोरिया टोल प्लाजा के पास की है। डीजल से भरा टैंकर सागर से दमोह की तरफ जा रहा था। इस दौरान टोल प्लाजा के पास टैंकर अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। टैंकर पलटते ही राहगीर और आसपास के लोगों में डीजल लूटने की होड़ मच गई। जिसके कारण मौके पर भीड़ जमा हो गई। सभी अपने-अपने घरों से डिब्बे, कुप्पा-बाल्टी आदि बर्तन लेकर डीजल भरने के लिए मौके पर लोग पहुंच गए।

बर्तनों में डीजल को भरकर अपने-अपने घर ले गए। इस दौरान सड़क पर लोगों की भीड़ लगी रही। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और टैंकर के पास से लोगों को हटाया गया। साथ ही मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी और क्रेन को बुलाया गया। फायर ब्रिगेड की मदद से सड़क पर बह रहे डीजल पर पानी की बौछार की गई और क्रेन की मदद से टैंकर को सीधा किया गया।

हो सकती थी आगजनी की घटना

टैंकर में डीजल था, जिसे रिसता देख लोग भरने के लिए मौके पर पहुंच गए। जबकि, भीषण गर्मी के बीच डीजल से आगजनी की घटना हो सकती थी। लेकिन लोगों को किसी प्रकार का डर नहीं था। जिसे जो मिला उसमें डीजल भरकर अपने घर ले जा रहा था। इससे कुछ समय के लिए सागर-गढ़ाकोटा मार्ग पर जाम की स्थिति बन गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को टैंकर के पास से हटाया और रिस रहे डीजल पर पानी डलवाया, जिससे आगजनी की घटना ना हो। फिलहाल, टैंकर को सुरक्षित स्थान पर खड़ा करवा दिया गया है।

ये भी पढ़ें- सलकनपुर हादसा : मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 7, ​​​​​​​मुंडन करवाकर भोपाल लौट रहा था परिवार

संबंधित खबरें...

Back to top button