व्यापार जगत

ट्विटर में छंटनी! 50% कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं एलन मस्क, रिपोर्ट में दावा

एलन मस्क हाल ही में 44 अरब अमेरिकी डॉलर में ट्विटर टेकओवर कर चुके हैं और इसके बाद से वो लगातार एक्शन मोड में दिख रहे हैं। ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल समेत सभी बड़े अधिकारियों को निकालने के बाद अब मस्क कंपनी की वर्कफोर्स यानी कर्मचारियों की संख्या भी घटा सकते हैं।

इतने कर्मचारियों को दिखा सकते हैं बाहर का रास्ता

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मस्क ने लगभग 3,700 नौकरियों में कटौती करने का बड़ा प्लान तैयार किया है। ट्विटर के नए बॉस इस छंटनी को लेकर अपना फरमान शुक्रवार को जारी कर सकते हैं। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि, Elon Musk सोशल मीडिया कंपनी के मौजूदा काम को अपनी नई नीतियों के तहत बदलने के लिए कमर कस चुके हैं। मौजूदा समय में ट्विटर में करीब 7500 हजार कर्मचारी हैं।

सभी बोर्ड डायरेक्टर्स को किया बाहर

हाल ही में एक रिपोर्ट में बताया गया था कि उन्होंने सभी बोर्ड डायरेक्टर्स की भी छुट्टी कर दी है और मस्क Twitter के इकलौते डायरेक्टर बन गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक जिन डायरेक्टर्स को हटाया गया है, उनमें मार्था लेन फॉक्स, डेविड रोसेनब्लैट, पैट्रिक पिचेट, ओमिड कोर्डेस्टानी, एगॉन डरबन, फी-फी ली और मिमी अलेमायेहौ शामिल हैं।

हजारों भारतीय अकाउंट्स बैन

एलन मस्क ने लगभग 50 हजार भारतीय ट्विटर अकाउंट्स को सस्पेंड किया है। इसके अलावा Elon Musk के आने बाद ट्विटर ने 1982 अकाउंट्स को आतंकवाद फैलाने के आरोप में बैन कर दिया। हालांकि, अभी तक कंपनी में यह साफ नहीं हो पाया है कि आखिरकार ट्विटर का नया सीईओ कौन होगा।

ब्लू टिक के लिए देने होंगे 660 रुपए

ट्विटर पर ‘ब्लू टिक’ यानी वैरिफाइड अकाउंट्स के लिए यूजर को अब हर महीने 8 डॉलर (करीब 660 रुपए) देने होंगे। मस्क ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। दरअसल, अपने ट्वीट में मस्क ने कहा कि ब्लू टिक के लिए यूजर्स को 8 डॉलर फीस के रूप में देने होंगे। हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि फीस हर देश में अलग-अलग होगी। इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि ब्लू सब्सक्रिप्शन के तहत लोगों को क्या फायदे मिलेंगे।

येे भी पढ़ें- एलन मस्क का ऐलान: Twitter पर ब्लू टिक के लिए हर महीने देने होंगे 660 रुपए, मिलेंगी ये सुविधाएं

संबंधित खबरें...

Back to top button