इंदौरमध्य प्रदेश

डंपर ने 2 लोगों को रौंदा : किसान की मौत… बाइक सवार घायल; ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

मप्र में तेज रफ्तार वाहनों का कहर बढ़ता ही जा रहा है। उज्जैन में आज एक डंपर ने पैदल जा रहे किसान को रौंद दिया। जिसमें उसकी मौके पर ही मौत है। डंपर ने बाइक सवार को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना से गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने चक्काजाम कर डंपर के कांच फोड़ दिए। प्रदर्शन कर प्रशासन से स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की।

किसान की मौत, बाइक सवार घायल

जानकारी के मुताबिक, बड़नगर बाइपास मार्ग पर गुरुवार को गोंसा गांव निवासी रतनलाल भागीरथ पैदल जा रहे थे। तभी पीछे से आए डंपर RJ 09 GD 1472 ने किसान को रौंद दिया। जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही जा रही बाइक को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिससे बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसकी उपचार चल रहा है। घटना के बाद डंपर चालक एक्सीडेंट कर फरार हो गया।

ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

गोंसा निवासी रतनलाल की मौत पर ग्रामीणों ने रोड पर चक्काजाम कर दिया। गुस्साई लोगों ने डंपर के कांच फोड़ दिए। घटना की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराकर जाम खुलवाया। ग्रामीणों का आरोप है कि बाइपास रोड पर लगातार ट्रक चालक तेज गति से वाहन चलाते हैं। कई बार प्रशासन से स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की, लेकिन अब तक नहीं बन पाया।

ये भी पढ़ें: मंदसौर : खदान में नहाने गए 4 बच्चे डूबे, 2 के शव मिले… 2 की तलाश जारी

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button