क्रिकेटखेलताजा खबर

Champions Trophy 2025 Final : भारत और न्यूजीलैंड में फाइनल मुकाबला, दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड; टीम इंडिया को 25 साल पहले मिला था जख्म

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही है और अपने चारों मुकाबले जीतकर फाइनल में पहुंची है। वहीं, न्यूजीलैंड ने सिर्फ भारत के खिलाफ एक मैच में हार का सामना किया है। ऐसे में यह फाइनल मुकाबला रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है।

हालांकि, पहली बार ऐसा नहीं हो रहा है जब भारत और न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में एक दूसरे के सामने हैं। इससे पहले साल 2000 की चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भी दोनों टीमों की मुलाकात हुई थी, जिसमें कीवी टीम ने भारत को 4 विकेट से हराया था। ऐसे में अब भारत के पास न्यूजीलैंड से बदला लेने का सुनहरा मौका होगा।

आईसीसी टूर्नामेंट्स में IND vs NZ

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी टूर्नामेंट्स में कई यादगार मुकाबले हुए हैं। खासकर फाइनल मुकाबलों में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी रहा है। 2021 में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में भी न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया था। इस मैच में काइल जेमीसन की घातक गेंदबाजी भारतीय बल्लेबाजी क्रम के लिए मुसीबत बनी थी।

चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक का रिकॉर्ड

भारत और न्यूजीलैंड पहले भी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में आमने-सामने आ चुके हैं। साल 2000 में दोनों टीमों के बीच हुए फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 4 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया था। इस मैच में भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने शतक लगाया था, लेकिन न्यूजीलैंड के क्रिस केन्स की शानदार पारी ने भारत की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया था।

चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमों का प्रदर्शन

भारत और न्यूजीलैंड दोनों टीमों के पास मजबूत खिलाड़ी हैं, जो वनडे क्रिकेट में महारथी माने जाते हैं। इस बार भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में है, जबकि न्यूजीलैंड की कमान मिचेल सेंटनर संभाल रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मुकाबले हुए हैं, जिनमें से एक भारत ने जीता है और एक न्यूजीलैंड ने।

भारत ने दो बार जीता चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब

भारत अब तक दो बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत चुका है। पहली बार 2002 में सौरव गांगुली की कप्तानी में (संयुक्त विजेता) और दूसरी बार 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में। दूसरी ओर, न्यूजीलैंड की टीम ने अब तक सिर्फ एक बार ही चैंपियंस ट्रॉफी जीती है, जब 2000 में स्टीफन फ्लेमिंग की कप्तानी में उन्होंने भारत को हराकर खिताब अपने नाम किया था।

क्या भारत ले पाएगा बदला?

इस फाइनल मुकाबले में भारत के पास न्यूजीलैंड से 2000 और 2021 में मिली हार का बदला लेने का सुनहरा मौका होगा। भारतीय टीम की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि वे इस बार इतिहास बदलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हालांकि, न्यूजीलैंड की टीम भी किसी भी बड़े टूर्नामेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए जानी जाती है। अब देखना दिलचस्प होगा कि 9 मार्च को दुबई में कौन सी टीम ट्रॉफी उठाने में सफल होती है।

संबंधित खबरें...

Back to top button