ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजनराष्ट्रीय

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से हमला, सिर-गले और पीठ पर जख्म; लीलावती अस्पताल में भर्ती, चोरी के इरादे से घुसा था हमलावर

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से हमला किया गया है। उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनकी सर्जरी हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें गले, पीठ, हाथ और सिर पर जख्म हुए हैं। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर पर बुधवार (15 जनवरी) देर रात 2 बजे चोर घुस गया। इस दौरान सैफ और अज्ञात व्यक्ति के बीच हाथपाई हुई। तभी चोर ने सैफ पर चाकू से हमला कर दिया, उनके शरीर पर 6 बार वार किया गया। जिसमें वह घायल हो गए।

क्या है हमले की सही वजह ?

एक्टर की टीम ने क्या कहा : एक्टर की टीम ने बताया गया कि, सैफ अली खान के घर में चोरी की कोशिश की गई थी। सैफ का इलाज फिलहाल लीलावती अस्पताल में चल रहा है, जहां उनकी सर्जरी की जा रही है। डॉक्टर लीना और डॉक्टर नितिन डांगे उनका इलाज कर रहे हैं। हमले में सैफ के घर का एक कर्मचारी भी घायल हुआ है। हम मीडिया और उनके प्रशंसकों से अनुरोध करते हैं कि इस स्थिति में वे हमारा समर्थन करें। यह पुलिस का मामला है और हम आपको इसके बारे में अपडेट देते रहेंगे।

मुंबई पुलिस का बयान : सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर मुंबई पुलिस ने बताया कि, सैफ अली खान खार के फार्च्यून हाईट्स में रहते हैं। बुधवार (15 जनवरी) देर रात एक व्यक्ति सैफ के घर में घुस गया और उनकी नौकरानी से बहस करने लगा। जब एक्टर ने उस व्यक्ति को शांत करने की कोशिश की, तो गुस्से में उसने सैफ पर हमला कर दिया। दोनों के बीच हाथापाई भी हुई, इसी दौरान उसने सैफ अली खान पर चाकू से वार किए और हमले में वह घायल हो गए। वहीं बांद्रा पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, मुंबई पुलिस सैफ के घर से तीन लोगों को पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन लेकर गई है।

हमले के वक्त कहां थीं करीना

हमले के वक्त सैफ अली खान के परिवार के बाकी सदस्य कहां थे, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। हालांकि, करिश्मा कपूर ने 9 घंटे पहले इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें वह अपनी बहन करीना कपूर, दोस्त रिया और सोनम कपूर के साथ पार्टी करती नजर आईं। तीनों ने साथ में डिनर किया था, और करीना ने अपनी बहन करिश्मा की पोस्ट को अपने अकाउंट पर शेयर किया था। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि सैफ पर हमले के समय करीना अपनी गर्ल गैंग के साथ थीं या घर वापस आ चुकी थीं।

लीलावती अस्पताल का बयान

लीलावती अस्पताल ने सैफ अली खान को लेकर एक बयान जारी किया है। अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया कि, सैफ को उनके बांद्रा स्थित घर में एक अज्ञात व्यक्ति ने चाकू मारा। सैफ को सुबह 3:30 बजे अस्पताल लाया गया, चाकू से वार के कारण उनके शरीर पर दो गहरे घाव हुए। जिसमें से एक घाव रीढ़ के पास है। सैफ का ऑपरेशन न्यूरोसर्जन, कॉस्मेटिक सर्जन और एनेस्थेटिस्ट की टीम द्वारा किया गया। हमले के बाद, करीना कपूर खान अपनी बहन करिश्मा कपूर के साथ सुबह 4:30 बजे अस्पताल पहुंची, लेकिन जब सैफ को सर्जरी के लिए ले जाया गया, तो वे दोनों अस्पताल से चली गईं।

ये भी पढ़ें- Emergency : बांग्लादेश में बैन हुई फिल्म इमरजेंसी, दोनों देशों के बीच बिगड़ते रिश्तों के कारण रिलीज पर रोक, 17 जनवरी को भारत में देख सकते है फिल्म!

संबंधित खबरें...

Back to top button