अंतर्राष्ट्रीय

2024 में फिर राष्ट्रपति चुनाव लड़ेंगे डोनाल्ड ट्रम्प, व्हाइट हाउस की उम्मीदवारी के लिए दाखिल किए दस्तावेज

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प एक बार फिर से चुनावी मैदान में उतरने वाले हैं। ट्रम्प ने 2024 में फिर से राष्ट्रपति चुनाव लड़ने का फैसला किया है। उन्होंने अपनी उम्मीदवारी का ऐलान भी कर दिया है। हालांकि, इससे पहले ही ट्रम्प ने US इलेक्शन अथॉरिटी में पेपरवर्क सबमिट कर दिया था।

देर रात दस्तावेज किए साइन

डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार रात औपचारिक रूप से 2024 के राष्ट्रपति चुनाव के लिए दस्तावेज दाखिल किए। इस दौरान ट्रम्प ने फ्लोरिडा के एक रिसॉर्ट में कहा कि अब अमेरिका की वापसी शुरू हो रही है।

तीसरी बार राष्ट्रपति पद की दावेदारी

ट्रम्प 2024 में तीसरी बार राष्ट्रपति पद के लिए मैदान में उतरेंगे। पिछले चुनाव में जो बाइडेन के सामने ट्रम्प को हार का सामना करना पड़ा था। पूर्व राष्ट्रपति ने अपनी उम्मीदवारी का ऐलान करते हुए कहा कि इस बार का उनका चुनावी अभियान पिछले दोनों बार से बिल्कुल अलग होगा। उन्होंने कहा कि वो पूरी दुनिया में अमेरिका की ताकत और चमक को फिर से वापस लाना चाहते हैं।

ट्रंप ने पहले ही कर दिया था इशारा

डोनाल्ड ट्रम्प ने आठ नवंबर को ट्वीट करते हुए कहा था कि वे 15 नवंबर को बड़ी घोषणा करने जा रहे हैं। तब ही से उनके इशारे से साफ लग रहा था कि वे 2024 में चुनावी मैदान में एक बार फिर से उतरने वाले हैं।

बाइडेन सरकार पर साधा निशाना

ट्रम्प ने अपनी दावेदारी का ऐलान करते समय बाइडेन सरकार पर जमकर निशाना साधा। ट्रंप ने आरोप लगाया कि बाइडेन सरकार में अमेरिका की छवि को नुकसान हुआ है। बाइडेन सरकार ने लाखों अमेरिकियों को दुखी किया है। दुनियाभर में अमेरिका की जो पहचान थी, उसे काफी नुकसान हुआ है।

अन्य अंतर्राष्ट्रीय खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button