ताजा खबरराष्ट्रीय

कल उठेगा कर्नाटक के ‘सियासी नाटक’ से पर्दा… सिद्धा के सिर पर सज सकता है ताज! डीके शिवकुमार भी खड़गे से मिले

कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद के दावेदार को लेकर उथल-पुथल जारी है। मंगलवार को कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की। इसके बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया ने खड़गे से मुलाकात की। कांग्रेस विधायक दल का नेता चुनने के लिए पार्टी में जारी गहन मंथन के बीच सिद्धारमैया ने कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात की है।

कल सीएम का ऐलान संभव!

सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा आज नहीं अब कल हो सकती है। फैसले के बाद सीएलपी की बैठक बुलाई जाएगी और सीएलपी अपना नेता चुनने के बाद फिर दावा पेश करने के लिए गवर्नर हाउस जाएंगे।

दोनों नेता महत्वपूर्ण हैं : मुनियप्पा

कांग्रेस नेता केएच मुनियप्पा ने कहा कि दोनों नेता (डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया) महत्वपूर्ण हैं और उनमें से किसी को भी पीछे नहीं छोड़ा जा सकता है। यह कांग्रेस नेतृत्व को तय करना है कि वे उनके लिए किस तरह की व्यवस्था करते हैं।

कर्नाटक चुनाव के नतीजे ऐसे रहे-

10 मई को सूबे की 224 विधानसभा सीटों पर 72.82 फीसदी लोगों ने वोट डाले थे। इस बार चुनाव में कुल 2,615 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई है।

पार्टी जीते 2018
कांग्रेस 135  80
बीजेपी 66  104
जेडीएस 19  37
अन्य 04  03
टोटल 224  224

ये भी पढ़ें- कर्नाटक का सीएम कौन : किसके नाम पर लगेगी मुहर… डीके या सिद्धारमैया? कल तक हो सकता है ऐलान

संबंधित खबरें...

Back to top button