ताजा खबरराष्ट्रीय

कर्नाटक का सीएम कौन : किसके नाम पर लगेगी मुहर… डीके या सिद्धारमैया? कल तक हो सकता है ऐलान

बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 224 में से 135 सीटें जीतकर बहुमत हासिल कर लिया है। वहीं अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हुई हैं कि प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। इसे लेकर राज्य में गहमागहमी भी शुरू हो गई है। फिलहाल, कर्नाटक के सीएम पद की रेस में सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार सबसे आगे चल रहे हैं।

कर्नाटक में पोस्टर वॉर शुरू!

कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? इसे लेकर राज्य में पोस्टर वॉर शुरू हो गया है। बेंगलुरु में कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया के आवास के बाहर उनके समर्थकों ने पोस्टर लगाए हैं, जिनमें उन्हें कर्नाटक का अगला सीएम बताया गया है।

वहीं डीके शिवकुमार के आवास के बाहर भी समर्थकों ने पोस्टर लगाए हैं, जिनमें उन्हें राज्य का सीएम बताया गया है। बता दें कि, एक तरफ डीके शिवकुमार कर्नाटक के प्रदेश अध्यक्ष हैं तो वहीं पूर्व सीएम सिद्धारमैया कर्नाटक के बड़े नेता माने जाते हैं।

कल तक हो सकता है सीएम के नाम का ऐलान

कांग्रेस सांसद नासिर हुसैन ने कहा, आज सीएम का ऐलान नहीं होगा। सीएम के नाम का ऐलान कल तक हो सकता है। खड़गे आज सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मिलकर इसपर चर्चा करेंगे।

कर्नाटक चुनाव के नतीजे ऐसे रहे-

10 मई को सूबे की 224 विधानसभा सीटों पर 72.82 फीसदी लोगों ने वोट डाले थे। इस बार चुनाव में कुल 2,615 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई है।

पार्टी जीते 2018
कांग्रेस 135  80
बीजेपी 66  104
जेडीएस 19  37
अन्य 04  03
टोटल 224  224

ये भी पढ़ें- Karnataka Election Results 2023 : कर्नाटक में कांग्रेस की बंपर जीत, PM मोदी ने कांग्रेस को दी बधाई

संबंधित खबरें...

Back to top button