भोपालमध्य प्रदेश

भोपाल में कांग्रेस की रैली में चोरों की चांदी, 7 लाख के मोबाइल और 22 हजार रुपए जेब से उड़ाए

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा समेत दर्जनभर कांग्रेस नेताओं ने पुलिस को सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांग की

भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेता चोरों से परेशान हैं। उनकी रैलियों और पदयात्रा से मोबाइल और पैसे चोरी होने की लगातार घटनाएं सामने आ रही हैं। 3 दिन पहले कांग्रेस की रैली से 7 लाख रुपए के 18 मोबाइल फोन चोरी हो गए। इसमें पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का भी फोन है। इसके अलावा, एक नेता का पर्स उड़ा दिया, जिसमें 22 हजार रुपए रखे थे। इस संबंध में कांग्रेस नेताओं ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

भोपाल जिला कांग्रेस कमेटी ने हबीबगंज थाने समेत एसपी साउथ और एसपी सायबर सेल में ज्ञापन सौंपा। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का कहना था कि कांग्रेस चोरों के निशाने पर है, लेकिन पुलिस के निशाने पर चोर नहीं है, इसलिए शिकायत करने आए हैं। इस मौके पर पूर्व महापौर विभा पटेल, जिलाध्यक्ष कैलाश मिश्रा समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

जबलपुर में चोर बड़े शातिर, जीप पर थूका तो ड्राइवर ने दौड़ाया, दूसरा साथी सीट से 1 लाख रुपए ले गया

छह नंबर इलाके में चोरों ने उठाया भीड़ का फायदा

दरअसल, 8 सितंबर को भोपाल में कांग्रेस की जनआक्रोश पदयात्रा थी। इसमें चोरों ने पांच और छह नंबर इलाके में भीड़ का फायदा उठाया था। यहां छह नंबर में काफी जनसैलाब उमड़ा था, तभी चोरों ने मौका देखा और युवा नेता राहुल सिंह राठौड़, जिला कांग्रेस अध्यक्ष के बेटे अनिल मिश्रा, राहुल भारती, अनस खान पठान समेत करीब एक दर्जन नेताओं के मोबाइल चोरी कर लिए थे। कांग्रेस नेता खालीद खान का पर्स भी चोरी हो गया था, जिसमें 22 हजार रुपए रखे थे।

खंडवा: थाने में बाइक चोरी के आरोपी की मौत, टीआई समेत 4 पुलिसवाले सस्पेंड, न्यायिक जांच के आदेश

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने शिकायत की है। चोरों की तलाश कर रहे हैं। आशंका है कि चोरों का सक्रिय गिरोह रैलियों को निशाना बना रहा है। इससे पहले भी राजनीतिक रैलियों में चोरी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। पुलिस ऐसी चोरी रोकने के लिए रणनीति बनाएगी।– साईं कृष्णा, एसपी साउथ

संबंधित खबरें...

Back to top button