ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP को कोरोना से ज्‍यादा दिग्विजय और कमलनाथ ने नुकसान पहुंचाया : CM शिवराज

भोपाल। मध्य प्रदेश में चुनावी साल में नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। इसमें अब कोरोना वायरस की एंट्री हो गई है। इसी कड़ी में सीएम शिवराज सिंह चौहान सिंह ने गुरुवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्होंने कोरोना वायरस से अधिक नुकसान राज्य को पहुंचाया है।

दरअसल, कुछ दिन पहले प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने दिग्‍विजय सिंह की कोरोना से तुलना करते हुए कहा कि उन्‍हें चीन में पैदा होना चाहिए। इस पर दिग्‍विजय ने पलटवार करते हुए कहा था कि मैं भाजपा और आरएसएस के लिए कोरोना वायरस हूं।

सीएम बोले- बिल्कुल ठीक तुलना की है

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने चौहान की यह टिप्पणी दिग्विजय सिंह द्वारा यह कहे जाने के एक दिन बाद आई है कि वह सत्तारूढ़ भाजपा और उसके वैचारिक संरक्षक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के लिए कोरोना वायरस हैं। दिग्विजय सिंह और कमलनाथ दोनों राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। कमलनाथ वर्तमान में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष हैं जबकि दिग्विजय सिंह राज्यसभा सदस्य हैं। सीएम ने मीडिया से चर्चा में कहा कि उन्होंने बिल्कुल ठीक तुलना की है। कोरोना के रूप में जितना नुकसान पहुंचाया, उससे कहीं अधिक नुकसान प्रदेश को दिग्विजय सिंह और कमलनाथ जी ने पहुंचाया है।

कोरोना के भरोसे जनता को छोड़ दिया था : सीएम

मुख्यमंत्री ने तंज कसते हुए कहा, मुझे तो आश्चर्य है कि तुलना के लिए उन्हें और कोई वायरस नहीं मिला, कोरोना वायरस ही मिला। वो कोरोना वायरस जिसके कारण हाहाकार मच गया था, लोगों की जिंदगी गई थी, अर्थव्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गई थी। वो तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थे, जिनके नेतृत्व में एक नहीं, दो वैक्सीन बनी और बाद में कोविड का मुकाबला कर लिया गया। वरना कमलनाथ जी ने तो कोविड के भरोसे ही मध्य प्रदेश की जनता को छोड़ दिया था कि जो करना है कोविड ही करें। लेकिन, आज पूरी तरह से कोरोना कंट्रोल में है।

मध्य प्रदेश को तबाह और बर्बाद कर दिया : सीएम

उन्होंने कहा कि कोविड से ज्यादा नुकसान प्रदेश और जनता को पहुंचाया है तो दिग्विजय सिंह और कमलनाथ ने। पूरे मध्य प्रदेश को तबाह और बर्बाद कर दिया। न सड़कें, न बिजली, न पानी। विकास दर नकारात्मक थी। चारों तरफ बेरोजगारी फैली थी, भ्रष्टाचार का आलम था।’ सवा साल के राज में कमलनाथ जी ने भी मध्य प्रदेश को तबाह और बर्बाद करने का ही काम किया। वह तो भाजपा की सरकार ने आकर फिर से विकास के नए इतिहास रचने की कोशिश की है। नहीं तो, इनने तो कोरोना से ज्यादा नुकसान पहुंचाया ही है।

भाजपा की वैक्सीन ही करेगी कोरोना का अंत : गृह मंत्री

इधर, दिग्‍विजय के कोरोना संबंधी बयान को लेकर गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने भी तंज कसा। उन्‍होंने कहा कि इतना तो तय हो गया है कि दिग्विजय सिंह हानिकारक हैं। कुछ ने कहा कि यह वायरस ISI से आया है, कहीं और से आया है। लेकिन, कोरोना का वायरस तो चीन से आया। इन्होंने खुद को कोरोना साबित कर दिया। उस हिसाब से भी ये हानिकारक ही हैं। लेकिन इन्‍हें नहीं पता कि भाजपा ने वो वैक्सीन बनाई है, जिससे कोरोना का वायरस लगभग खत्म हो जाता है। आपके कोरोना वायरस का अंत भाजपा की वैक्सीन ही करेगी, आप चिंता नहीं करों।

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button