सतना जिले के मैहर में भीषण सड़क हादसा हो गया है। मैहर उंचेहरा मार्ग पर कोरवारा में डीजल टैंकर और बाइक की भिड़ंत हो गई है। बता दें कि इस हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद डीजल टैंकर में आग लग गई। हालांकि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई हैं।
ये भी पढ़ें : जुए के फड़ों पर छापा; 2 लाख से ज्यादा नकदी सहित 5 मोबाइल जब्त, 11 जुआरी गिरफ्तार
हादसे के बाद डीजल टैंकर में लगी आग
मैहर उंचेहरा मार्ग पर शुक्रवार को तेज रफ्तार डीजल टैंकर और बाइक की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टैंकर में आग लग गई। वहीं कुछ ही देर बाद आग की लपटों ने टैंकर को घेर लिया। फिलहाल दमकल वाहनों की मदद से टैंकर की आग पर काबू पा लिया गया है।
ये भी पढ़ें : पंचतत्व में विलीन हुए शहीद वरुण सिंह: वन्दे मातरम् और भारत माता के नारे के साथ दी गई अंतिम विदाई, बेटे और भाई ने दी मुखाग्नि
ड्राइवर मौके से फरार
जानकारी के मुताबिक, हादसे के दौरान बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी है। वहीं मौके पर मोबाइल फोन मिले हैं, लेकिन वो टूटे हुए हैं। हादसे के बाद से ड्राइवर फरार बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मृतकों की शिनाख्त में जुटी हुई है। इसके साथ ही फरार ड्राइवर की भी तलाश की जा रही है।