इंदौरमध्य प्रदेश

Ujjain News : महाकाल मंदिर में 20 दिसंबर से मोबाइल होंगे बैन, प्रसाद के लड्डू पर भी बढ़े इतने रुपए

उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर परिसर में 20 दिसंबर से मोबाइल फोन पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। श्री महाकाल मंदिर प्रबंधन समिति की बैठक हुई, जिसमें यह निर्णय लिया गया। अब कोई भी श्रद्धालु अपने साथ मोबाइल नहीं ले जा सकेगा। वहीं बाबा महाकाल के लड्‌डू प्रसाद के दाम भी 60 रुपए बढ़ा दिए गए हैं।

सुरक्षाकर्मियों के एंड्रॉयड मोबाइल पर लगा था बैन

मंदिर परिसर में वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने के मामले बढ़ने पर मंदिर प्रबंध समिति ने मोबाइल पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है। बता दें कि शनिवार को मंदिर में महिला सुरक्षाकर्मियों के डांस के दो वीडियो सामने आए थे। इस पर दोनों सुरक्षाकर्मियों को हटा दिया गया। साथ ही सुरक्षाकर्मियों के एंड्रॉयड मोबाइल रखने पर भी इसी दिन से पाबंदी लगा दी गई थी। अब सुरक्षाकर्मी ड्यूटी के दौरान एंड्रॉयड मोबाइल के बजाए कीपेड वाला मोबाइल रख पा रहे हैं।

भस्म आरती में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को रहेगी छूट

मंदिर प्रबंध समिति के निर्णय के बाद अब श्रद्धालु अपने साथ मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे। हालांकि, भस्म आरती में मोबाइल ले जाने की छूट रहेगी। वो भी इसलिए कि ऑनलाइन बुकिंग करवाने वाले श्रद्धालुओं के टिकट मोबाइल पर जारी होते हैं। मंदिर में प्रवेश से पहले टिकट की जांच करवाना पड़ती है। इसके बाद ही श्रद्धालुओं को भस्म आरती में प्रवेश दिया जाता है। भस्म आरती करने वाले श्रद्धालुओं के मोबाइल विश्रामधाम में जमा करवाए जाएंगे। इसके साथ ही मंदिर के अफसर, पंडे, पुजारी मोबाइल ले जा सकेंगे, लेकिन उनका उपयोग नहीं कर पाएंगे।

लड्‌डू प्रसाद के दाम ज्यादा चुकाने पड़ेंगे

मंदिर प्रबंध समिति का दूसरा निर्णय भक्तों की जेब पर भारी पड़ने वाला है। महाकाल का लड्डू अब भक्तों को 60 रुपए महंगा मिलेगा। अभी ये 300 रुपए किलो मिलता था, अब उसकी कीमत 360 रुपए होगी। समिति का कहना है कि लड्डू प्रसाद की लागत समिति को 374 रुपए पड़ती है। 60 रुपए की बढ़ोतरी करने के बाद भी मंदिर समिति को प्रति किलो लड्डू पर 14 रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है। मंदिर समिति द्वारा तैयार किए गए लड्डू की डिमांड भी काफी रहती है। बेसन, रवा, शक्कर, काजू के अलावा शुद्ध घी से इस लड्डू को तैयार किया जाता है।

ये भी पढ़ें: Ujjain News : महाकाल मंदिर में महिला सुरक्षाकर्मियों ने बनाई रील्स, कंपनी ने दोनों को हटाया, जानें पूरा मामला

सुरक्षाकर्मियों को वीडियो बनाने पर हटाया था

बता दें कि महाकाल मंदिर में शनिवार को दो महिला सुरक्षाकर्मियों ने मंदिर में डांस का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर डाल दिया था। वीडियो वायरल होने पर हंगामा मचा। इसके बाद महाकाल मंदिर की सुरक्षा एजेंसी ने दोनों महिला सुरक्षाकर्मियों को तत्काल हटा दिया था। वहीं मंदिर की सुरक्षा कंपनी के मैनेजर जितेंद्र चावरे ने का कहना है कि सभी कर्मचारियों को हिदायत दी गई है कि ड्यूटी के दौरान कोई भी एंड्रॉयड मोबाइल साथ में नहीं रखेगा। की-पैड मोबाइल ही रख सकते हैं।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button