जबलपुरमध्य प्रदेश

जुए के फड़ों पर छापा; 2 लाख से ज्यादा नकदी सहित 5 मोबाइल जब्त, 11 जुआरी गिरफ्तार

जबलपुर। क्राइम ब्रांच और थाना माढ़ोताल तथा खमरिया की टीमों द्वारा जुआ खेल रहे 11 जुआरियों से 2 लाख 67 हजार 90 रुपए जब्त करने में सफलता हासिल की है। जुआरियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

ये भी पढ़ें: जबलपुर में खोवा फैक्ट्री पर पुलिस की दबिश, 300 किलो मिलावटी खोवा जब्त

क्राइम ब्रांच एवं थाना माढ़ोताल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

थाना प्रभारी माढ़ोताल रीना पांडे शर्मा ने बताया कि आज क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि संध्या वाटिका (बरात घर) में कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रुपए की हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर क्राइम ब्रांच एवं थाना माढ़ोताल पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश देकर जुआरियों को पकड़ा।

पुलिस ने इन जुआरियों को पकड़ा

पुलिस ने जुआरियों ये नाम और पता पूछा। जिसमें नवीन कनोजिया निवासी एपीआर कॉलोनी बिलहरी थाना गोराबजार, सुशील सिंह निवासी पटेल मोहल्ला रामपुर गोरखपुर, बिजेन्द्र मलिक निवासी मनीराम का बगीचा गोराबजार, कुलदीप महादेव निवासी अनुराधा कॉलोनी गोराबजार, अभिषेक अहिरवार निवासी लठ्ठा पांडे का बगीचा गोराबजार के रहने वाले बताए, जुआरियों के पास एवं फड़ से ताश के 52 पत्ते तथा विभिन्न कम्पनी के 5 मोबाइल फोन, नकदी 2 लाख 27 हजार 390 रुपए जब्त करते हुए जुआरियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

जंगल में चल रहा था जुए का फड़

इधर, थाना प्रभारी खमरिया निरूपा पाण्डे ने बताया कि दिनांक बुधवार की रात सूचना मिली कि खमरिया बजार के जंगल में कुछ जुआरी जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर जुआरियों को पकड़ा। जिसमें भुवन सोनी निवासी मड़ई रांझी, संतोष बाल्मीक, इंद्र कुमार दोनों निवासी धनवंतरीनगर संजीवनीनगर, नितिन कुमार बेन, राजेश सिंह, किशोर कुमार बेन तीनों निवासी घाना खमरिया के रहने वाले बताए। जुआरियों के पास एवं फड़ से ताश के 52 पत्ते एवं 39 हजार 700 रुपए जब्त करते हुए जुआरियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

ये भी पढ़ें: फॉर्च्यूनर कार ने एसीपी की गाड़ी को मारी टक्कर, भागने की कोशिश में 4 गाड़ियों को उड़ाया; आरोपी गिरफ्तार

संबंधित खबरें...

Back to top button