छतरपुर। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग पर एक बार फिर मारपीट करने का आरोप लगा हैं। गुंडागर्दी का एक वीडियो सामने आया है। शालिग्राम अपने साथियों के साथ एक घर में घुसकर लोगों से मारपीट की। वीडियो में दोनों पक्षों के बीच विवाद और गाली-गलौज सुनाई दे रही है।
पीड़ित पक्ष पहुंचा बमीठा थाने
जानकारी के मुताबिक, शालिग्राम ने अपने साथियों के साथ जीतू तिवारी के घर घुसकर उससे मारपीट की है। शालिग्राम गर्ग का जीतू तिवारी से लेनदेन को लेकर कुछ विवाद हुआ था। इस मामले में पीड़ित पक्ष बमीठा थाने पहुंचा है। पुलिस ने उन्हें मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल भेजा है। पीड़ित जीतू तिवारी ने बताया कि शालिग्राम गर्ग ने उसके पिता, मां, बहन और भांजी के साथ मारपीट की है। घर घुसकर बहन के साथ बदतमीजी की और नाबालिग भांजी का हाथ तोड़ दिया।
टोल मांगने पर टोलकर्मियों को पीटा
धीरेंद्र शास्त्री के भाई सौरव गर्ग उर्फ शालिग्राम शास्त्री ने छतरपुर जिले के गुलगंज थाना क्षेत्र के सागर रोड स्थित मंगवारी टोल प्लाजा पर 25 अप्रैल की रात टोलकर्मी पर हमला कर दिया था।मुंगवारी टोल प्लाजा पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का भाई शालिग्राम गर्ग अपने साथियों के साथ गाड़ी से जा रहा था। इस दौरान टोल प्लाजा पर उनकी गाड़ी को रोककर टोल मांगा, इस बात पर वे टोलकर्मियों पर भड़क गए और मारपीट कर दी। जिसके बाद वे मौके से फरार हो गए।
इस घटना में 5 लोग घायल हो गए हैं। वहीं पुलिस ने टोलकर्मियों की शिकायत पर मामला दर्ज किया। गुलगंज थाना पुलिस ने धीरेंद्र शास्त्री के भाई सहित 10 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है।
पहले भी विवादों में रह चुका है शालिग्राम
बता दें कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के चचेरे भाई शालिग्राम गर्ग इससे पहले भी विवादों में रह चुका है। फरवरी 2023 में मध्य प्रदेश की छतरपुर पुलिस ने धीरेंद्र शास्त्री के छोटे भाई सौरभ उर्फ शालिग्राम गर्ग के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया था।
शादी समारोह में की थी फायरिंग
‘छोटे महाराज’ के नाम से फेमस शालिग्राम का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वो एक दलित लड़की की शादी में हाथ में कट्टा लेकर पहुंचता है। यही नहीं, किसी बात को लेकर दुल्हन पक्ष के लोगों को जातिसूचक गालियां दीं और मारपीट भी की। इस दौरान लोगों को रोकने के लिए वो हवाई फायर भी करता है। यह घटना छतरपुर जिले के गढ़ा गांव की थी।
पुलिस ने मामला दर्ज होने के बाद शालिग्राम गर्ग को गिरफ्तार किया था। इस पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की भी प्रतिक्रिया सामने आई थी। जिसमें उन्होंने कहा कि जो करेगा वो भरेगा… उन्हें इससे कोई लेना-देना नहीं है।
ये भी पढ़ें- पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई की गुंडागर्दी, टोल मांगने पर टोलकर्मियों को पीटा, पुलिस ने दर्ज की FIR
ये भी पढ़ें- बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के भाई के खिलाफ केस दर्ज, कट्टा दिखाकर दलितों के साथ की थी मारपीट
One Comment