Shivani Gupta
8 Jan 2026
एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन ने पूरे फिल्म इंडस्ट्री और देश-विदेश में मौजूद उनके फैंस को गहरे शोक में डाल दिया है। इसी दुखभरे माहौल के बीच उनकी आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ (Ikkis) का नया पोस्टर रिलीज किया गया, जिसे देखकर फैंस और भी भावुक हो उठे। सोशल मीडिया पर लोग धर्मेंद्र की यादें साझा कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। धर्मेंद्र के फैंस के लिए यह फिल्म इसलिए भी खास है क्योंकि यह धर्मेंद्र को बड़े पर्दे पर देखने का आखिरी मौका होगा।
‘इक्कीस’ की कहानी 1971 के भारत-पाक युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है। फिल्म एक ऐसे पिता की भावनाओं को दिखाती है, जो यह समझने की कोशिश करते हैं कि उनके बेटे ने युद्ध में देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान क्यों दिया। इस फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है। फिल्म में अगस्त्य नंदा मुख्य भूमिका में हैं, जो इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं। इसके साथ ही अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया भी इस फिल्म से अपना डेब्यू कर रही हैं। फिल्म 25 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
[instagram-post link="https://www.instagram.com/reel/DRbTfOUCAbH/?utm_source=ig_embed&ig_rid=d62005e1-6d5e-4f26-9a1e-4543edb5ed29"]
कुछ समय पहले, 29 अक्टूबर को फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया था। ट्रेलर में परमवीर चक्र विजेता अरुण खेत्रपाल के अदम्य साहस, सम्मान और वीरता की झलक दिखाई दी थी। अगस्त्य नंदा इस फिल्म में सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि धर्मेंद्र उनके पिता एम.एल. खेत्रपाल के किरदार में दिखाई देंगे। धर्मेंद्र के इस रूप को फैंस बेहद भावुक होकर याद कर रहे हैं, क्योंकि यह उनकी अंतिम फिल्म है।
निर्माताओं ने इंस्टाग्राम पर धर्मेंद्र का नया पोस्टर साझा करते हुए लिखा कि 'पिता अपने बेटों की परवरिश करते हैं और महापुरुष देश का निर्माण करते हैं।'