ताजा खबरराष्ट्रीय

Delhi News : बुराड़ी में इमारत ढहने से अब तक 5 की मौत, बिल्डिंग के मलबे को हटाने का काम जारी

नई दिल्ली उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में चार मंजिला इमारत ढहने से मृतकों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। पुलिस ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि ‘ऑस्कर पब्लिक स्कूल’ के पास नवनिर्मित इमारत सोमवार शाम ढह गई थी। अब तक, 12 लोगों को बचाया गया है। पुलिस के अनुसार दो मृतकों की पहचान साधना (17) और राधिका (7) के रुप में हुई है, जबकि तीन और पुरुषों को मृत अवस्था में मलबे से बाहर निकाला गया। फिलहाल, बिल्डिंग से मलबे को हटाने का काम जारी है।

मलबे में और लोगों के फंसे होने की आशंका!

अधिकारियों ने बताया कि मलबे में और लोगों के फंसे होने की आशंका है। राहत एवं बचाव अभियान लगातार जारी है। पुलिस, दमकल विभाग, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल समेत कई एजेंसी के अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर पता कर रही है।

अधिकारी ने कहा कि मामले में हर पहलुओं पर जांच शुरू कर दी गई है और कई टीमें गठित की गई हैं। इमारत के मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है।

प्रभावित लोगों को सहायता प्रदान की जाएगी – CM

घटना को लेकर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट शेयर कर कहा कि प्रभावित लोगों को सहायता प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि बुराड़ी में इमारत ढहने की घटना बेहद दुखद है। मैंने त्वरित राहत और बचाव कार्य सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय प्रशासन से बात की है। प्रभावित लोगों को हरसंभव मदद प्रदान की जाएगी।

अरविंद केजरीवाल ने जताया दुख

पूर्व मुख्यमंत्री और आप अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से कहा कि स्थानीय पार्टी विधायक को राहत एवं बचाव कार्य में सहायता करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा- यह घटना बहुत दुखद है। बुराड़ी से हमारे विधायक संजीव झा को निर्देश दिया गया है कि वे तुरंत पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ वहां जाएं और बचाव कार्य में प्रशासन की मदद करें। साथ ही स्थानीय लोगों की हरसंभव मदद करें।

संबंधित खबरें...

Back to top button