क्रिकेटखेलताजा खबर

IND vs AUS 3rd Test : इंदौर टेस्ट में टीम इंडिया की शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से जीता मुकाबला

स्पोर्ट्स डेस्क। इंदौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को भारत को 9 विकेट से हरा दिया। भारत ने 76 रन का टारगेट दिया था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने खेल शुरू होने के 76 मिनट में ही हासिल कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो नाथन लायन रहे जिन्होंने मैच में कुल 11 विकेट चटकाए। इस जीत से कंगारू टीम ने चार मुकाबलों की सीरीज में 2-1 की वापसी की।

शानदार जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने WTC के फाइनल में जगह बना ली है। पहली पारी में 109 रनों पर आउट होने वाली टीम इंडिया भारतीय टीम की दूसरी पारी महज 163 रनों पर सिमट गई थी। सीरीज का आखिरी मुकाबला 9 से 13 मार्च तक अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा। भारत ने पहली पारी में 109 रन बनाए थे। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने 197 रन बना लिए थे। उसे 88 रनों की बढ़त मिली थी। इसके बाद भारतीय टीम दूसरी पारी में 163 रन पर ऑलआउट हो गई। उसने 75 रन की बढ़त बनाई।

अश्विन ने पहले ओवर में दिलाई सफलता

रविचंद्रन अश्विन ने भारतीय टीम को पहले ही ओवर में सफलता दिलाई। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा को दूसरी गेंद पर आउट कर दिया। अश्विन की गेंद ख्वाजा के बल्ले से लगकर केएस भरत के हाथों में चली गई। ख्वाजा खाता नहीं खोल पाए।

दूसरी पारी में ऐसे गिरे भारत के विकेट

पहला : नाथन लायन ने शुभमन गिल को आउट कर दिया। 5 रन बनाकर शुभमन पवेलियन लौट गए।

दूसरा : नाथन लायन ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को LBW कर दिया। रोहित 33 गेंदों में 12 रन बना सके।

तीसरा : मैथ्यू कुहनेमन ने विराट कोहली को LBW कर दिया। 13 रन बनाकर कोहली पवेलियन लौट गए।

चौथा : रवींद्र जडेजा नाथन लायन का तीसरा शिकार बने। उन्हें लायन ने LBW कर दिया। जडेजा 7 रन बना सके।

पांचवां : स्टार्क की बॉल पर उस्मान ख्वाज ने श्रेयस अय्यर का शानदार कैच पकड़ा। श्रेयस ने 27 गेंदों में 26 रन बनाए।

छठा : श्रीकर भरत को लायन ने बोल्ड कर दिया। वह 3 रन बना सके।

सातवां : नाथन लायन ने अश्विन को LBW कर दिया। वह 16 रन बनाकर आउट हुए।

आठवां : स्टीव स्मिथ ने लायन की बॉल पर पुजारा का गजब का कैच पकड़ा। चेतेश्वर पुजारा 59 रन बनाकर आउट हुए।

नौवां : उमेश यादव बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में डीप मिडविकेट में कैमरून ग्रीन के हाथों कैच हुए।

ऑस्ट्रेलिया की पारी 197 पर सिमटी

दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया 197 पर सिमटी। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 75 रन की लीड दी है। कुछ ही देर में भारतीय बल्लेबाज क्रीज पर आएंगे। मैच के पहले दिन दर्शकों को निराशा हुई थी, लेकिन दूसरे दिन टीम के ऑलआउट होने से दर्शकों में कुछ उत्साह देखने को मिला। पहले दिन महज 2 घंटे के अंदर ही भारतीय टीम सिमट गई थी। इस वजह से होलकर स्टेडियम खाली दिखाई दे रहा था। लेकिन, दूसरे दिन टीम इंडिया के गेंदबाजों के बेहतर प्रदर्शन से दर्शकों में उत्साह है।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS 3rd Test : दूसरी पारी में भारतीय टीम 163 पर सिमटी, ऑस्ट्रेलिया के सामने 76 रनों का टारगेट,

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया: ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन,  स्टीव स्मिथ (कप्तान), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, टॉड मर्फी, नाथन लियोन, मैथ्यू कुह्नेमैन।

बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज

  • पहला टेस्ट- भारत पारी और 132 रनों से जीता
  • दूसरा टेस्ट- भारत 6 विकेट से जीता
  • तीसरा टेस्ट- 1 से 5 मार्च, इंदौर
  • चौथा टेस्ट- 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद

भारतीय टीम 2-0 की बढ़त पर थी

ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टेस्ट मैच में छह विकेट से हराने के बाद टीम इंडिया ने लगातार चौथे साल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2023) का सफलतापूर्वक बचाव किया हैं। भारत ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 के लिए चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में भी एक पारी और 132 रन से 2-0 की बढ़त हासिल की थी। उसने पहला टेस्ट पारी और 132 रन और दूसरा टेस्ट 6 विकेट से जीता था। दूसरी ओर, भारत दौरे पर आ रही ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए इस दौरे के दौरान वापसी करना काफी मुश्किल होगा।

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button