राष्ट्रीय

Delhi Liquor Policy Scam : CBI ने दाखिल की 10 हजार पन्नों की चार्जशीट, मनीष सिसोदिया का नाम नहीं

देश की राजधानी दिल्ली के शराब नीति घोटाले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने शुक्रवार को चार्जशीट दाखिल कर दी है। ये चार्जशीट 7 आरोपियों के खिलाफ 10 हजार पन्नों की दाखिल की गई है। गौरतलब है कि ED और CBI ने आरोप लगाया था कि आबकारी नीति को संशोधित करते समय अनियमितता की गई थी और लाइसेंस धारकों को फायदा पहुंचाया गया था। बता दें कि सीबीआई ने दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में ये आरोप पत्र दायर किया है।

आरोपियों में मनीष सिसोदिया का नाम नहीं

राउज एवेन्यू कोर्ट में दायर चार्जशीट में CBI ने विजय नायर, अभिषेक बोइनपल्ली, समीर महेंद्रू, अरुण रामचंद्र पिल्लई, मूथा गौतम और दो लोक सेवकों आबकारी विभाग के तत्कालीन उपायुक्त कुलदीप सिंह, आबकारी विभाग के तत्कालीन सहायक आयुक्त नरेंद्र सिंह के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है। इसमें मनीष सिसोदिया का नाम नहीं है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली शराब घोटाला केस में ED की बड़ी कार्रवाई, AAP नेता विजय नायर और अभिषेक बोइनपल्ली गिरफ्तार

केजरीवाल ने बताया फर्जी केस

इस मामले पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि CBI चार्जशीट में मनीष का नाम नहीं है, क्योंकि यह पूरा केस फर्जी है। रेड में कुछ नहीं मिला। 800 अफसरों को 4 महीने तक जांच में कुछ नहीं मिला। मनीष ने शिक्षा क्रांति से देश के करोड़ों गरीब बच्चों को अच्छे भविष्य की उम्मीद दी है। मुझे दुःख है, ऐसे शख्स को झूठे केस में फंसाकर बदनाम करने की साजिश रची गई।

ED ने 7 अक्टूबर को भी मारा था छापा

ED ने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक कथित मामले में 7 अक्टूबर को एक बार फिर छापेमारी की थी। प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली, पंजाब और हैदराबाद के 35 से ज्यादा लोकेशन पर छापेमारी की थी। इन राज्यों में शराब डिस्ट्रिब्यूटर्स, कंपनियों और उनसे जुड़ी संस्थाओं की तलाशी ली गई।

ये भी पढ़ें- दिल्ली शराब नीति केस : ED का एक और बड़ा एक्शन, दो फार्मा कंपनी के प्रमुख गिरफ्तार

दिल्ली की शराब नीति पिछले साल 17 नवंबर को लागू की गई थी। दिल्ली की एक्साइज पॉलिसी स्कैम में जुलाई महीने से ही CBI जांच शुरू है। अब तक 103 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की जा चुकी है।

एलजी की सिफारिश पर केस दर्ज

दरअसल, एलजी विनय कुमार सक्सेना की सिफारिश पर दिल्ली में शराब नीति में कथित घोटाले को लेकर सीबीआई ने केस दर्ज किया था। जिसके बाद में ईडी ने भी जांच शुरू की थी। इस मामले में जांच एजेंसियों ने आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को मुख्य आरोपी बनाया था। इसके बाद से सीबीआई और ईडी लगातार छापेमारी कर सबूत इकट्ठा करने का प्रयास कर रही है।

ये भी पढ़ें- Delhi Excise Policy Case: 25 ठिकानों पर ED की छापेमारी, जांच के दायरे में कई बड़े शराब कारोबारी

16 सितंबर को 40 ठिकानों पर रेड

इससे पहले बीते 16 सितंबर को ईडी ने 40 ठिकानों पर छापेमारी की थी। जिसमें सिर्फ हैदराबाद में 25 ठिकानों पर रेड की थी। इसके अलावा शराब नीति घोटाले में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन से भी ईडी पूछताछ कर चुकी है।

ये भी पढ़ें- Delhi Excise Policy Case: दिल्ली शराब घोटाले में तीसरी गिरफ्तारी, CBI ने अभिषेक बोइनपल्ली को किया अरेस्ट

6 सितंबर को 35 जगहों पर छापेमारी

इससे पहले बीते 6 सितंबर को ईडी ने दिल्ली समेत कई राज्यों में 35 ठिकानों पर छापेमारी की थी। ईडी ने दिल्ली के अलावा गुरुग्राम, लखनऊ, हैदराबाद, मुंबई, बेंगलुरु और पंजाब के शहरों में भी रेड की थी। जांच एजेंसी के निशाने पर शराब कारोबारी थे। ईडी की छापेमारी में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का घर शामिल नहीं था।

अन्य राष्ट्रीय खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button