राष्ट्रीय

Delhi Excise Policy Case: 25 ठिकानों पर ED की छापेमारी, जांच के दायरे में कई बड़े शराब कारोबारी

दिल्ली के कथित शराब घोटाले में एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बार फिर छापेमारी की है। शुक्रवार सुबह टीम शहर के कई बड़े शराब कारोबारियों के घर सहित 25 ठिकानों पर एक साथ पहुंची और सर्च ऑपरेशन चलाया। इससे पहले भी ईडी और सीबीआई ने इस केस में 100 से अधिक ठिकानों पर तलाशी ली है। जांच एजेंसियों अब तक तीन आरोपियों विजय नायर, समीर महेंद्रू और अभिषेक बोइनपल्ली को गिरफ्तार कर चुकी है।

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी हैं आरोपी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में गिरफ्तार किए गए आरोपियों और अन्य लोगों से पूछताछ के दौरान कुछ नाम सामने आए हैं, जिनकी भूमिका इस घोटाले में संदिग्ध मानी जा रही है। बताया जा रहा है कि आज जिन लोगों के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है, उनमें कुछ बड़े कारोबारी शामिल हैं। बता दें कि, दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाले में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मुख्य आरोपी हैं।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाले की सीबीआई और ईडी जांच कर रही है। आबकारी नीति मामले में सीबीआई ने 17 अगस्त को केस दर्ज किया था। सीबीआई ने मनीष सिसोदिया समेत आठ लोगों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर नोटिस जारी किया है।

केजरीवाल ने की सिसोदिया की तारीफ

आबकारी विभाग भी सिसोदिया के पास है और उन्हीं के नेतृत्व में ही वह नीति बनाई गई, जिसके जरिए सरकारी खजाने को नुकसान और कारोबारियों को फायदा पहुंचाए जाने का आरोप है। वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल मनीष सिसोदिया को कट्टर ईमानदार बताते हुए उन्हें ‘भारत रत्न’ दिए जाने लायक बताते रहे हैं।

सीएम अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल

ED ने 7 अक्टूबर को भी मारा था छापा

ED ने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक कथित मामले में 7 अक्टूबर को एक बार फिर छापेमारी की थी। प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली, पंजाब और हैदराबाद के 35 से ज्यादा लोकेशन पर छापेमारी की थी। इन राज्यों में शराब डिस्ट्रिब्यूटर्स, कंपनियों और उनसे जुड़ी संस्थाओं की तलाशी ली गई।

दिल्ली की शराब नीति पिछले साल 17 नवंबर को लागू की गई थी। दिल्ली की एक्साइज पॉलिसी स्कैम में जुलाई महीने से ही CBI जांच शुरू है। अब तक 103 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की जा चुकी है।

ये भी पढ़ें- Delhi Excise Policy Case: दिल्ली शराब घोटाले में तीसरी गिरफ्तारी, CBI ने अभिषेक बोइनपल्ली को किया अरेस्ट

एलजी की सिफारिश पर केस दर्ज

दरअसल, एलजी विनय कुमार सक्सेना की सिफारिश पर दिल्ली में शराब नीति में कथित घोटाले को लेकर सीबीआई ने केस दर्ज किया था। जिसके बाद में ईडी ने भी जांच शुरू की थी। इस मामले में जांच एजेंसियों ने आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को मुख्य आरोपी बनाया था। इसके बाद से सीबीआई और ईडी लगातार छापेमारी कर सबूत इकट्ठा करने का प्रयास कर रही है।

ये भी पढ़ें- Delhi Excise Policy Case : दिल्ली शराब घोटाले में ED का एक्शन, पंजाब-हैदराबाद समेत 35 जगहों पर छापेमारी

16 सितंबर को 40 ठिकानों पर रेड

इससे पहले बीते 16 सितंबर को ईडी ने 40 ठिकानों पर छापेमारी की थी। जिसमें सिर्फ हैदराबाद में 25 ठिकानों पर रेड की थी। इसके अलावा शराब नीति घोटाले में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन से भी ईडी पूछताछ कर चुकी है।

ये भी पढ़ें- Delhi Excise Policy: दिल्ली शराब घोटाले में ED की कार्रवाई, 6 राज्यों में 40 ठिकानों पर की छापेमारी

6 सितंबर को 35 जगहों पर छापेमारी

इससे पहले बीते 6 सितंबर को ईडी ने दिल्ली समेत कई राज्यों में 35 ठिकानों पर छापेमारी की थी। ईडी ने दिल्ली के अलावा गुरुग्राम, लखनऊ, हैदराबाद, मुंबई, बेंगलुरु और पंजाब के शहरों में भी रेड की थी। जांच एजेंसी के निशाने पर शराब कारोबारी थे। ईडी की छापेमारी में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का घर शामिल नहीं था।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

 

संबंधित खबरें...

Back to top button