क्रिकेटखेलताजा खबर

IND Vs PAK Live : कोलंबो में बारिश रुकी, गीले मैदान के कारण नहीं हो रहा मैच, स्कोर 147/2

कोलंबो। एशिया कप में सुपर-4 का अहम मुकाबला आज श्रीलंका के कोलंबो में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया है।

अंपायर पिच का मुआयना कर रहे

मैदान गीला है और ऐसे में अंपायर्स कोई रिस्क नहीं लेना चाहते। अंपायर दोबारा मैदान का मुआयना कर रहे हैं। वे पहले भी एक मुआयना कर चुके हैं। अंपायर्स ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और फिर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम से भी बातचीत की।

मैदान गीला होने के चलते खेल नहीं हो पा रहा

बारिश के कारण मैच पिछले दो घंटे से रुका हुआ है। बारिश तो रुक चुकी है, लेकिन आउटफील्ड काफी गीली है जिसके चलते खेल नहीं शुरू हो पा रहा है। ग्राउंड स्टाप आउटफील्ड सुखाने में जुटा है। 20 ओवर्स मैच के लिए कटऑफ टाइम 10.36 है। यदि तबतक मैच नहीं शुरू होता है तो खेल अगले दिन उसी प्वाइंट से शुरू होगा, जहां पर ये रुका था। 20 ओवर्स का गेम होने पर पाकिस्तान को 181 रनों का टारगेट मिलेगा।

बारिश रुकी, कवर्स हटाए जा रहे

कोलंबो में बारिश रुक चुकी है। कवर्स हटाने की कोशिश जारी है। बारिश इतनी तेज थी कि मैदान गीला हो गया है। इसे ठीक करने में काफी समय लग सकता है। छह बजकर 22 मिनट से ओवर्स कटने शुरू हो जाएंगे।

PAK को मिल सकता है यह लक्ष्य

  • 20 ओवरों में 181 रन
  • 21 ओवर में 187 रन
  • 22 ओवर में 194 रन
  • 23 ओवर में 200 रन
  • 24 ओवर में 206 रन

बारिश से खेल रुका

बारिश के कारण खेल को रोक दिया गया है। खेल रोके जाने तक भारत का स्कोर 24.1 ओवरों में 2 विकेट पर 147 रन है। केएल राहुल 17 और विराट कोहली 8 रन बनाकर खेल रहे हैं।

गिल भी हुए आउट

भारतीय टीम को दूसरा झटका लग चुका है। रोहित शर्मा के बाद शुभमन गिल शानदार पारी खेलकर आउट हो गए हैं। गिल को शाहीन आफरीदी ने आगा सलमान के हाथों कैच कराया। गिल ने 52 गेंदों पर 58 रन बनाए, जिसमें 10 चौके शामिल थे। अब केएल राहुल बैटिंग करने आए हैं। भारत का स्कोर 18 ओवरों में दो विकेट पर 124 रन है।

रोहित शर्मा 56 रन बनाकर आउट

121 रन के स्कोर पर भारतीय टीम का पहला विकेट गिरा है। कप्तान रोहित शर्मा 49 गेंद में 56 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। शादाब खान ने उन्हें फहीम अशरफ के हाथों कैच कराया। रोहित ने अपनी पारी में 6 चौके और 4 छक्के लगाए। अब शुभमन गिल के साथ विराट कोहली क्रीज पर हैं। 17 ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 122 रन है।


रोहित का भी अर्धशतक

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी अर्धशतक पूरा कर लिया है। रोहित ने 42 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है। इस दौरान उन्होंने पांच चौके और चार छक्के लगाए। कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे करियर का 50वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने शादाब खान की गेंद पर छक्के के साथ अर्धशतक पूरा किया। यह उनका लगातार दूसरा अर्धशतक रहा। इससे पहले नेपाल के खिलाफ उन्होंने नाबाद 74 रन बनाए थे। फिलहाल रोहित 46 गेंदों में 55 रन और शुभमन गिल 44 गेंदों में 53 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

शुभमन गिल का अर्धशतक

शुभमन गिल ने 37 गेंदों में वनडे करियर का आठवां अर्धशतक लगाया। यह उनका लगातार दूसरा अर्धशतक है। इससे पहले उन्होंने नेपाल के खिलाफ नाबाद 67 रन की पारी खेली थी। 13 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना विकेट गंवाए 96 रन है। शुभमन 37 गेंदों में 50 रन और कप्तान रोहित शर्मा 41 गेंदों में 44 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

भारत के 50 रन पूरे

भारतीय टीम की शुरुआत काफी धमाकेदार रही है। 9 वें ही ओवर में भारत के 50 रन पूरे हो चुके हैं। शुभमन गिल 41 और रोहित शर्मा 10 रन बनाकर खेल रहे हैं। 8.5 ओवरों के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 53 रन है।

भारत ने 3 ओवर में बनाए 23 रन

तीन ओवर के बाद भारत ने बिना विकेट गंवाए 23 रन बना लिए हैं। रोहित ने शाहीन के पहले ओवर में एक छक्का लगाया था। इसके बाद तीसरे ओवर में शाहीन फिर गेंदबाजी के लिए आए। इस ओवर में शुभमन ने उनकी गेंदों पर तीन चौके लगाए।

भारत ने शुरू की बल्लेबाजी

पाकिस्तान के खिलाफ भारत की बल्लेबाजी शुरू। रोहित और गिल क्रीज पर हैं। पहला ओवर शाहीन शाह आफरीदी करवा रहे हैं। पहले ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित ने बेकवर्ड स्क्वायर लेग के ऊपर से छक्का लगाया।

केएल राहुल और बुमराह की वापसी

भारत के खिलाफ पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। केएल राहुल और बुमराह की वापसी हुई। श्रेयस अय्यर को टीम में जगह नहीं मिली। श्रेयस अनफिट हो गए हैं। मोहम्मद शमी को टीम में जगह नहीं मिली है।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), फखर जमान, इमाम उल हक, आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फहीम अशरफ, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ।

मैच पर बारिश का साया

विदेर रिपोर्ट में कोलंबो में बारिश की 90% से अधिक संभावना व्यक्त की गई थी। मौसम विभाग के मुताबिक, दिनभर आसमान में बादलों का डेरा रहेगा। लेकिन यहां बांग्लादेश-श्रीलंका के बीच शनिवार का मैच बिना रुकावट के पूरा हुआ। ऐसे में इस मैच के भी पूरे होने की उम्मीद है। अगर 10 सितंबर को मैच पूरा नहीं हुआ तो 11 सितंबर को रिजर्व डे पर बाकी खेल होगा। 11 सितंबर को भी कम से 20-20 ओवर का मैच भी पूरा नहीं हो सका तो मैच रद्द करार दिया जाएगा और दोनों ही टीमों को एक-एक पॉइंट मिलेगा।

सुपर-4 में पाकिस्तान टॉप पर, जीता तो फाइनल में

ग्रुप स्टेज खत्म होने के बाद सुपर-4 स्टेज में अब तक 2 मैच खेले जा चुके हैं। पाकिस्तान और श्रीलंका ने 1-1 मुकाबला जीता। दोनों ने बांग्लादेश को ही हराया। बेहतर रन रेट के कारण पाकिस्तान 2 पॉइंट्स के साथ पहले नंबर पर है। जबकि श्रीलंका दूसरे नबंर पर है। भारत ने अब तक कोई मैच नहीं खेला, टीम तीसरे नंबर पर है। 2 मैचों में हार के बाद बांग्लादेश का रन रेट माइनस में चल रहा है, इसलिए टीम भारत से नीचे चौथे नंबर पर है। अब बांग्लादेश का एक और भारत के 3 मैच बाकी हैं। जबकि श्रीलंका और पाकिस्तान के 2-2 मैच बाकी हैं। पाकिस्तान अगर आज जीता तो टीम लगभग फाइनल में पहुंच जाएगा। जबकि भारत अगर जीता तो उन्हें इसके बाद 2 मुकाबले और खेलने हैं।

खेल से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button