ताजा खबरराष्ट्रीय

दिल्ली शराब घोटाला केस : CM अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार, ED ने पूछताछ के बाद लिया हिरासत में

नई दिल्ली – तलाशी और पूछताछ के बाद जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया। सुबह हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत की अर्जी खारिज होने के बाद शाम को ED की टीम अरविंद केजरीवाल के घर पर पहुंची और उनसे दिल्ली शराब घोटाला केस को लेकर पूछताछ की। लगभग घंटे भर से ज्यादा समय तक चली पूछताछ के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED ने अपनी हिरासत में ले लिया। इससे पहले ED अरविंद केजरीवाल को सवालों के जवाब देने के लिए 9 बार समन जारी कर चुकी थी।

पहली बार किसी सीएम की हुई गिरफ्तारी

यह पहला ऐसा मामला है जब किसी मुख्यमंत्री को पद पर रहते हुए ही गिरफ्तार कर लिया गया है। इससे पहले जो भी सीएम किसी आरोप के कारण जांच या फिर गिरफ्तारी के दायरे में आए थे, उन्होंने अपने पद से पहले ही  इस्तीफा दे दिया था। ऐसे में अब दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) सरकार को लेकर की सवाल खडे हो रहे हैं। हालांकि आप का दावा है कि अब अरविंद केजरीवाल जेल से सरकार चलाएंगे, यानी वह किसी भी हाल में पद से इस्तीफा नहीं देंगे।

केजरीवाल जेल से ही चलाएंगे सरकार

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद पार्टी की नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने इस केस को राजनीतिक साजिश करार दिया। उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद उनकी अरेस्टिंग सोची समझी साजिश का हिस्सा है। आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ही सीएम थे, हैं और रहेंगे। जरूरत पड़ेगी तो वे जेल से ही सरकार चलाएंगे।  आतिशी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में अर्जेंट हियरिंग के लिए याचिका दाखिल की गई है और अदालत से गुहार लगाई जाएगी कि रात में ही कोर्ट इस पर सुनवाई करे।

इससे पहले हुए मिनट टू मिनट घटनाक्रम के लिए ये भी पढ़ें – Delhi Liquor Case : अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची ED की टीम, कई ACP रैंक के अधिकारी मौजूद; हो सकती है पूछताछ 

संबंधित खबरें...

Back to top button