ताजा खबरराष्ट्रीय

Arvind Kejriwal : PMLA कोर्ट में केजरीवाल की आज पेशी, मेडिकल जांच के लिए डॉक्टर ED ऑफिस पहुंचे, आज AAP का प्रदर्शन, BJP ने पोस्टर जारी कर बताया चोर

नई दिल्ली। तलाशी और पूछताछ के बाद जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शराब नीति केस में दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च की शाम CM आवास से गिरफ्तार किया गया। सुबह हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत की अर्जी खारिज होने के बाद शाम को ED की टीम अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची थी। गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल को ED दफ्तर ले जाया गया। इसके बाद RML अस्पताल से डॉक्टरों की टीम पहुंची, जहां उनका मेडिकल किया गया। केजरीवाल की रात ED की लॉकअप में कटी। वहीं, दिल्ली बीजेपी ने एक पोस्टर जारी किया है। पोस्टर में लिखा- चोर मचाए शोर। केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आज AAP विरोध प्रदर्शन भी करेगी।

आज केजरीवाल की पेशी

आज केजरीवाल को हाईकोर्ट में पेश किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, पेशी से पहले भी दिल्ली CM का मेडिकल किया जा सकता है। कोर्ट में ED केजरीवाल की 10 दिन की रिमांड मांगने का प्रयास करेगी। वहीं, केजरीवाल की लीगल टीम ने सुप्रीम कोर्ट में अपील कर फौरन सुनवाई की मांग की। बता दें कि शराब नीति केस में पहले से ED की गिरफ्त में मौजूद BRS नेता के. कविता ने अपनी गिरफ्तारी को SC में चुनौती दी है। उनकी याचिका पर भी आज सुनवाई होनी है।

केजरीवाल से कैमरे के सामने होगी पूछताछ

ED केजरीवाल से कैमरे के सामने पूछताछ करेगी। सारे बयान लिखित और कैमरे में कैद किए जाएंगे। इसके लिए विशेष टीम ने पूछताछ की रूपरेखा बनाई है। पूछताछ के लिए एडिशनल डायरेक्टर के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। टीम में 2 अस्सिटेंट डायरेक्टर भी शामिल हैं।

AAP का देशभर में प्रदर्शन

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में AAP आज देशभर में विरोध प्रदर्शन करेगी। दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा, शुक्रवार सुबह 10 बजे हम बीजेपी पार्टी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे। जो भी तानाशाही के खिलाफ है उन सभी का इसमें शामिल होने के लिए स्वागत है।

आतिशी ने इस केस को राजनीतिक साजिश करार दिया

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आज सुबह 9 बजे मंत्री आतिशी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस वह अपने आवास पर करेंगी। अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद पार्टी की नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने इस केस को राजनीतिक साजिश करार दिया। उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद उनकी अरेस्टिंग सोची समझी साजिश का हिस्सा है। आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ही सीएम थे, हैं और रहेंगे। जरूरत पड़ेगी तो वे जेल से ही सरकार चलाएंगे।

आज मनीष सिसोदिया की भी होगी पेशी

दिल्ली शराब नीति से जुड़े CBI के मामले में आरोपी मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत खत्म होने के बाद आज उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा।

ED केजरीवाल को अब तक 10 समन भेज चुकी

ED दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल को अब तक 9 समन भेज चुकी है। 17 मार्च से पहले भेजे गए आठ समन के दौरान वे एक बार भी पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए हैं। वहीं ED ने शराब नीति केस के साथ दिल्ली जल बोर्ड के टेंडर केस में भी केजरीवाल को समन भेजा था। जल बोर्ड केस में उन्हें 18 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन वे नहीं गए। इस मामले में दिल्ली CM को मिला यह पहला समन है।

कब भेजा समन पेश हुए या नहीं
नवंबर पहला समन पेश नहीं हुए
21 दिसंबर दूसरा समन पेश नहीं हुए
जनवरी तीसरा समन   पेश नहीं हुए
17 जनवरी चौथा समन पेश नहीं हुए
फरवरी पांचवां समन पेश नहीं हुए
14 फरवरी (19 फरवरी को बुलाया) छठवां समन पेश नहीं हुए
22 फरवरी (26 फरवरी को बुलाया) सातवां समन पेश नहीं हुए
27 फरवरी (मार्च को बुलाया) आठवां समन पेश नहीं हुए
17 मार्च (21 मार्च को बुलाया) नौवां समन पेश नहीं हुए

ये भी पढ़ें – दिल्ली शराब घोटाला केस : CM अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार, ED ने पूछताछ के बाद लिया हिरासत में

संबंधित खबरें...

Back to top button