राष्ट्रीय

UP Elections : सपा ने 24 उम्मीदवारों की सूची जारी की, आजमगढ़ की मुबारकपुर सीट से ‘अखिलेश यादव’ को चुनावी मैदान में उतारा

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी ने सोमवार को एक और सूची जारी कर दी। पार्टी ने 24 उम्मीदवारों का एलान कर दिया है। बता दें कि पार्टी ने गोरखपुर शहर से सभावती शुक्ला को मैदान में उतारा है। वहीं जमगढ़ की मुबारकपुर सीट से अखिलेश यादव को टिकट दिया है।

किसको, कहां से मिला टिकट ?

सपा ने विधानसभा चुनाव के लिए पडरौना सीट से विक्रमा यादव, देवरिया की रुद्रपुर सीट से प्रदीप यादव, आजमगढ़ की सगड़ी सीट से एचएन पटेल और मुबारकपुर सीट से अखिलेश यादव, मऊ की मोहम्मदाबाद गोहाना सीट से बैजनाथ पासवान, बलिया नगर सीट से नारद राय, जैनपुर की मडियाहूं सीट से सुषमा पटेल, वाराणसी दक्षिण सीट से किशन दीक्षित, सेवापुरी सीट से सुरेंद्र सिंह पटेल, मिर्जापुर छानवे सीट से क्रीती कोल को पार्टी ने टिकट दिया है।

देखें लिस्ट

योगी के खिलाफ चुनावी मैदान में सभावती शुक्ला

गोरखपुर शहर से समाजवादी पार्टी ने सभावती शुक्ला को टिकट दिया है। बता दें कि इसी सीट से भाजपा ने योगी आदित्यनाथ को टिकट दी है। गैरतलब है कि यहां की जनता किस के सिर पर जीत का सेहरा बांधती है, ये तो 10 मार्च को ही पता चल सकेगा।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button