
देश में कोरोना की तीसरी लहर का असर तेजी से कम होता नजर आ रहा है। संक्रमितों की संख्या के साथ ही मृतकों की संख्या में भी गिरावट देखने को मिल रही है। बीते 24 घंटों में कोरोना के 13,405 मामले सामने आए हैं। इस दौरान 34,226 मरीज ठीक हुए और 235 लोगों की मौत की हो गई। वहीं रोजाना संक्रमण दर की बात करें तो यह 1.98 फीसदी हो गई है।
देश में कोरोना पर एक नजर
सक्रिय मामले: 1,81,075
कुल रिकवरी: 4,21,58,510
कुल मौतें: 5,12,344
कुल वैक्सीनेशन: 1,75,83,27,441
राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के 360 मामले
दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के 360 नए मामले सामने आए और चार मरीजों की मौत हो गई। वहीं दिल्ली में 28 दिसंबर के बाद पहली बार संक्रमण दर घटकर एक फीसदी से नीचे आ गई।
ये भी पढ़ें- Share Market : रूस-यूक्रेन विवाद का बाजार पर असर, सेंसेक्स 1000 अंक टूटा; निफ्टी 17000 से नीचे
करीब दो साल बाद मुंबई में कोरोना केस इतने कम
मुंबई में पिछले 24 घंटों में 96 नए मामले सामने आए और 1 मौत हुई। मुंबई में करीब दो साल बाद पहली बार इतने कम मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं 188 मरीज ठीक हो गए। मुंबई में फिलहाल 1415 केस एक्टिव हैं।
जगन्नाथपुरी धाम में बिना टेस्ट मिलेगी एंट्री!
ओड़िशा के जगन्नाथपुरी धाम में सोमवार से वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट और RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट के बिना एंट्री शुरू हो गई है। मंदिर रोजाना सुबह 6 से रात 9 बजे तक खुला रहेगा, रविवार को सैनिटाइजेशन के लिए बंद रहेगा।
क्या एक और लहर ला सकता है ओमिक्रॉन का सब-वैरिएंट
ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट BA-2 को लेकर कई आशंकाएं और अटकलें लग रही हैं कि यह मूल वैरिएंट से भी ज्यादा तेजी से फैलने वाला है। हालांकि, भारत के वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी और नेशनल आईएमए कोविड टास्क फोर्स के को-चेयरमैन डॉ राजीव जयदेवन का कहना है कि बीए-2 सब-वैरिएंट से एक और लहर आने की आशंका नहीं है।