राष्ट्रीय

हेलीकॉप्टर क्रैश पर संसद में रक्षा मंत्री ने बताया घटनाक्रम, बोले- 12.08 पर एटीसी से संपर्क कट गया था, आज संसद में विपक्षी दल नहीं करेंगे विरोध-प्रदर्शन

तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को सेना का हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया। हादसे में देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के साथ 11 अन्य सैन्य अधिकारियों का निधन हो गया। हलिकॉप्टर क्रैश की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को संसद में जानकारी दी। इस दौरान संसद में दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी।

संसद में बताया घटनाक्रम, देखिए वीडियो…

https://www.facebook.com/PEOPLESSAMACHAR1/videos/905450913441065/

ये भी पढ़े:  CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी का पार्थिव शरीर आज लाया जाएगा दिल्ली, शुक्रवार को होगा अंतिम संस्कार; उत्तराखंड में 3 दिन का राजकीय शोक

संसद में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया घटनाक्रम

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद को बताया, CDS रावत वेलिंग्टन के डिफेंस सर्विस स्टाफ कॉलेज में पहले से शेड्यूल्ड टूर पर जा रहे थे। बुधवार को 11 बजकर 48 मिनट पर उनके हेलीकॉप्टर ने टेक ऑफ किया था। उन्हें 12 बजकर 15 मिनट पर लैंड करना था, लेकिन 12 बजकर 08 मिनट पर उनके हेलीकॉप्टर ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से संपर्क खो दिया। स्थानीय लोग हादसे वाली जगह पर पहुंचे, उन्होंने मिलिट्री हेलीकॉप्टर को जलते हुए देखा। इसके बाद टीमें भी पहुंचीं, उन्होंने क्रैश साइट से सैन्य अधिकारियों को रिकवर करने की कोशिश की। रेस्क्यू के बाद घायलों को वेलिंग्टन के मिलिट्री अस्पताल पहुंचाया गया। यहां पर CDS रावत और उनकी पत्नी सहित तेरह लोगों की मौत की पुष्टि हो गई।

ये भी पढ़े: नहीं रहे CDS जनरल बिपिन रावत : हेलीकॉप्टर क्रैश में पत्नी समेत 13 लोगों की मौत

ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह अस्पताल में लाइफ सपोर्ट पर हैं

मृतकों में ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, विंग कमांडर पीएस चौहान, स्क्वॉड्रन लीडर के सिंह, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार, लांस नायक बी. साई तेजा, जूनियर वारंट ऑफिसर दास, जूनियर वारंट ऑफिसर ए प्रदीप और हवलदार सतपाल शामिल हैं। वहीं हादसे में ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह गंभीर रूप से घायल हैं। वे वेलिंग्टन के अस्पताल में लाइफ सपोर्ट पर हैं। उनकी जान बचाने की कोशिश जारी है।

ये भी पढ़े: CDS का हेलीकॉप्टर क्रैश, डीएनए से होगी शवों की पहचान, फोटो के जरिए देखिए भयानक हादसा…

जांच टीम को मिला ब्लैक बॉक्स

हेलीकॉप्टर हादसे के बाद वायुसेना की जांच टीम ने ब्लैक बॉक्स को ढूढ निकाला। दरअसल ‘ब्लैक बॉक्स’ किसी भी प्लेन का सबसे जरूरी हिस्सा होता है। यह उड़ान के दौरान विमान से जुड़ी सभी तरह की गतिविधियों को रिकॉर्ड करने वाला उपकरण होता है।

आज विपक्षी दलों का नहीं होगा विरोध-प्रदर्शन

राज्यसभा से 12 निलंबित सांसदों को वापसी करने को लेकर कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों के सांसद लगातार संसद के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन आज विपक्षी दलों ने विरोध-प्रदर्शन नहीं करने का फैसला किया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया कि आज कोई प्रदर्शन नहीं किया जाएगा। कांग्रेस नेताओं  हेलीकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले बिपिन रावत, उनकी पत्नी समेत अन्य अधिकारियों के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

ये भी पढ़े: CDS बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर क्रैश, कल संसद में बयान देंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह; जनरल के परिजनों से की मुलाकात

आज शाम दिल्ली लाया जाएगा पार्थिव शरीर

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि दुर्घटना का शिकार हुए सभी पार्थिव शरीर को आज शाम दिल्ली लाया जाएगा। ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का अस्पताल में इलाज जारी है और उन्हें हरसंभव मदद दी जा रही है। सीडीएस विपिन रावत का पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

तमिलनाडु सीएम स्टालिन ने दी श्रद्धांजलि

मद्रास रेजिमेंट सेंटर में बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य सैन्य अधिकारियों के पार्थव शरीर रखे गए थे। इस दौरान तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने सीडीएस बिपिन रावत और हेलीकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले सभी लोगों को श्रद्धांजलि दी।

ये भी पढ़े: MP को गहरे जख्म दे गया हादसा, सीहोर जिले के नायक जितेंद्र कुमार शहीद, गांव में पसरा मातम, सीएम ने दी श्रद्धांजलि

संबंधित खबरें...

Back to top button