ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Damoh Hijab Controversy : गृह मंत्री बोले- हिजाब पहनाना, कलावा उतरवाना भोलापन नहीं, अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई आज भी रहेगी जारी

भोपाल/दमोह। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि दमोह के विवादित स्कूल मामले में अतिक्रमण तोड़ने की कार्रवाई आज भी जारी रहेगी।

उन्होंने कहा कि हिंदू बच्चों से कलावा उतरवाना और उन्हें हिजाब पहनने पर मजबूर करना भोलापन नहीं कहलाता। किसी दूसरे धर्म की भावना को आहत करना निंदनीय है। उन्होंने कहा कि स्कूल से जुड़े अतिक्रमण को ढहाने की कार्रवाई कल शुरू हुई थी, जो आज भी जारी रहेगी।

दो दिन से अतिक्रमण को ढहाने की कार्रवाई जारी

दमोह के गंगा जमना स्कूल में हिंदू बच्चों को हिजाब पहनाने, उन्हें जबरिया नमाज पढ़वाने और उनके हिंदू धर्म के प्रतीक चिह्नों को हटाए जाने की जानकारी सामने आने के बाद इस स्कूल में जांच शुरू की गई थी। पिछले दो दिन से इस स्कूल के अतिक्रमण को ढहाने की कार्रवाई लगातार जारी है।

स्कूल की मान्यता निलंबित

गंगा जमुना स्कूल में पिछले दिनों हिंदू बच्चियों की हिजाब पहने फोटो सामने आईं थीं, जिसके बाद से इस पूरे मामले का खुलासा हुआ था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सख्त तेवर के बाद स्कूल प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है, साथ ही स्कूल की मान्यता निलंबित कर दी गई है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये पोस्टर।

‘द केरल स्टोरी’ की तर्ज पर वायरल हो रहा पोस्टर

बता दें, दमोह जिले में सोशल मीडिया पर एक पोस्टर वायरल हुआ है। इसमें गंगा-जमुना स्कूल की टॉपर छात्राओं के फोटो हैं। इनमें हिंदू लड़कियां भी हिजाब पहने नजर आ रही हैं। ये पोस्टर ‘द केरल स्टोरी’ की तर्ज पर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पर हिंदू संगठनों द्वारा आपत्‍ति जताए जाने के बाद सरकार ने भी इस मामले का संज्ञान लिया है।

ये भी पढ़ें-  Damoh Hijab Controversy : GST की कार्रवाई में बड़ा खुलासा, गंगा जमुना ग्रुप में हो रही थी लाखों की टैक्स चोरी

दमोह जिले के एक स्कूल द्वारा पिछले दिनों एक पोस्टर जारी किया गया था। इस पोस्टर में स्कूल के एमपी बोर्ड टॉपर बच्चों का उल्लेख था, जिसमें कई हिंदू लड़कियों को भी हिजाब पहने हुए दिखाया गया था। ये पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कुछ सामाजिक संगठनों ने इसकी शिकायत की, जिसके बाद ये मामला सुर्खियों में आया।

ये भी पढ़ें – Damoh Hijab Controversy : सुबह बगैर कार्रवाई लौटी टीम ने शाम को ताला तोड़ गंगा जमुना स्कूल की उपरी मंजिल पर लगी सेंटिंग तोड़ी, कल चलेगा बुलडोजर

संबंधित खबरें...

Back to top button