राष्ट्रीय

झारखंड की निलंबित IAS Pooja Singhal पर ED का बड़ा एक्शन, 82 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति कुर्क

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनरेगा से जुड़े घोटाले के मामले में जेल में बंद निलंबित आईएएस पूजा सिंघल (Suspended IAS Pooja Singhal) की संपत्ति को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने रांची में 82.77 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति अस्थायी रूप से कुर्क की है। इन संपत्तियों में एक सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, एक डायग्नोस्टिक सेंटर और दो लैंड पार्सल शामिल हैं। जो संपत्ति कुर्क हुई है, उसमें एक पल्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल और दूसरा पल्स डायग्नोस्टिक एन्ड इमेजिंग सेंटर है। इसके अलावा सिंघल के पति, उनके अकाउंटेंट और चार जूनियर इंजीनियर भी ईडी के रडार पर हैं।

जांच में सामने आई ये बात

ईडी के मुताबिक, जांच से पता चला है कि मनरेगा घोटाले से उत्पन्न अपराध का पैसा कमीशन के रूप में पूजा सिंघल और उनके रिश्तेदारों के विभिन्न बैंक खातों में जमा की गई थी। ईडी ने एक बयान में यह भी कहा है कि उक्त पीओसी को पूजा सिंघल द्वारा अर्जित अन्य बेहिसाब धन के साथ मिश्रित और स्तरित किया गया था।

ये भी पढ़ें- IAS Pooja Singhal case: पूजा सिंघल के 6 ठिकानों पर ED ने फिर मारी रेड, बिहार भी पहुंची घोटाले की आंच

11 मई को हुई थी पूजा सिंघल की गिरफ्तारी

ईडी को जांच के दौरान पूजा सिंघल के पास आय से अधिक संपत्ति मिली। ईडी ने मनरेगा घोटाले के मामले में 6 मई को पूजा सिंघल समेत उनके करीबियों को करीब 25 ठिकानों पर छापा मारा था। पूजा को मामले में 11 मई को गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद 25 मई को उन्हें जेल भेज दिया गया। 27 सितंबर को खराब स्वास्थ्य के चलते रिम्स में भर्ती कराया गया था। हालांकि, 27 नवंबर को एक बार फिर उन्हें जेल भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें- भ्रष्टाचार के आरोप में IAS पूजा सिंघल गिरफ्तार, ED ने की कार्रवाई; ब्यूरोक्रेसी में मची हलचल

झारखंड में हुआ था मनरेगा घोटाला

जानकारी के मुताबिक, झारखंड में 2009-10 में मनरेगा घोटाला हुआ था। बता दें कि इस मामले में कुछ दिन पहले ED ने एक साथ झारखंड, पश्चिम बंगाल, हरियाणा और राजस्थान में छापा मारा था। इस दौरान 19 करोड़ 31 लाख रुपये बरामद किए गए। 17 करोड़ चार्टर्ड अकाउंटेंट के आवास से बरामद किए गए। वहीं बाकी रुपये एक कंपनी से मिले थे।

ये भी पढ़ें- IAS पूजा सिंघल और सीए सुमन को कोर्ट में किया पेश, रिमांड अवधि बढ़ी

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button