राष्ट्रीय

IAS Pooja Singhal case: पूजा सिंघल के 6 ठिकानों पर ED ने फिर मारी रेड, बिहार भी पहुंची घोटाले की आंच

झारखंड की निलंबित आईएएस अफसर पूजा सिंघल के खिलाफ ईडी की टीम ने छह जगहों पर छापेमारी की है। मनी लॉन्ड्रिंग और आय से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार पूजा सिंघल और उसके संबंधियों के छह ठिकानों पर ईडी की टीम रेड कर रही है। जानकारी के अनुसार, ईडी की टीम झारखंड की राजधानी रांची समेत बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में भी पूजा सिंघल के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

ईडी को पूछताछ में मिली थी अहम जानकारी

यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम की आपराधिक धाराओं के तहत की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईडी की टीम को पूजा सिंघल, उनके पति अभिषेक झा और सीएम सुमन कुमार से पूछताछ में कई अहम जानकारी मिली थी। जिसके आधार पर अब ईडी ने अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की है।

रिमांड पर हैं पूजा सिंघल

44 वर्षीय सिंघल को ईडी ने इस महीने की शुरुआत में झारखंड के खूंटी जिले में मनरेगा फंड के कथित गबन और अन्य वित्तीय अनियमितताओं से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच में गिरफ्तार किया था। ईडी द्वारा चार राज्यों में कई स्थानों पर छापेमारी के बाद सिंघल को गिरफ्तार किया गया था।

निलंबित आईएएस पूजा सिंघल और उनके सीए समुन को प्रवर्तन निदेशालय की स्पेशल पीएमएलए (PMLA) कोर्ट में पेश किया गया था। पूजा सिंघल अभी रिमांड पर हैं। कोर्ट ने 20 मई को 5 दिन की रिमांड को मंजूरी दी थी। सीए सुमन होटवार जेल में है। एजेंसी ने कथित तौर पर पूजा सिंघल के चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन कुमार के आवास से 19 से 20 करोड़ रुपये के आसपास बरामद किए थे।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button