इंदौरमध्य प्रदेश

शातिर वेब डेवलपर… सॉफ्टवेयर में छेड़छाड़ कर अपने खाते में डालता था क्रिप्टोकरेंसी के ट्रांजैक्शन का पैसा, धोखाधड़ी का मामला दर्ज

हेमंत नागले, इंदौर। भंवरकुआं थाना क्षेत्र के आईटी पार्क में काम करने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर द्वारा सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट करने के दौरान थी कुछ ऐसे लोग फूल छोड़ दिए कि जब भी आईटी कंपनी द्वारा क्रिप्टोकरेंसी का ट्रांजैक्शन किया जाता था तो वह स्वयं ही सॉफ्टवेयर डेवलपर के खाते में रुपए आ जाता था। जिसके बाद कंपनी द्वारा सॉफ्टवेयर डेवलपर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया है।

सॉफ्टवेयर में की छेड़छाड़

डीसीपी आरके सिंह ने बताया कि आईटी पार्क भंवर कुआं स्थित बेस्ट ग्लोबल कंपनी टेक्नोलॉजी एक सॉफ्टवेयर डेवलपर कंपनी है। यहां पर ढाई सालों से राजकुमार यादव सॉफ्टवेयर डेवलपर का काम कर रहा है। उसने सॉफ्टवेयर में कुछ इस तरह से छेड़छाड़ कर दी कि जब भी क्रिप्टोकरेंसी का ट्रांजैक्शन होता था तो वह रुपया राजकुमार के खाते में चले जाता था।

90 लाख की धोखाधड़ी की

राजकुमार द्वारा क्रिप्टोकरेंसी को खरीदने-बेचने का ऐसा सॉफ्टवेयर तैयार किया गया था कि जब भी वह ट्रांजैक्शन फेल होता तो ट्रांजैक्शन का रुपया सीधे राजकुमार के खाते में आ जाता था। उसके द्वारा ढाई सालों में 90 लाख रुपए की धोखाधड़ी कंपनी से की गई है।

ये भी पढ़ें: इंदौर : रुपयों के लेन-देन को लेकर मेडिकल संचालक ने अस्पताल में की तोड़फोड़, CCTV कैमरे में कैद हुई घटना

संबंधित खबरें...

Back to top button