ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP Covid-19 Update : प्रदेश में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ा, 40 से ज्यादा नए केस; इंदौर में एक मरीज की मौत

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से पैर पसार रहे हैं। प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के 42 नए मरीज मिले हैं। जबकि, इंदौर में कोरोना से एक मरीज की मौत भी हो गई है। सबसे ज्यादा मामले राजधानी भोपाल में 15 और इंदौर में 7 सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 250 पार पहुंच गई है। प्रदेश में लगातार कोरोना की जांच की जा रही है। पूरी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद हैं।

देशभर में 11 हजार से ज्यादा नए केस

देशभर में कोरोना संक्रमण ने तेजी से पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। बीते 24 घंटों में कोरोना के 11 हजार 109 नए मामले सामने आए हैं, यह बीते 236 दिनों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले पिछले साल 20 अगस्त को 11 हजार 539 केस मिले थे। वहीं 29 लोग कोरोना से जंग हार गए। इसी के साथ अब देश में एक्टिव केस की संख्या 49,622 हो गई है।

तीन राज्यों ने मास्क किया अनिवार्य

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए तीन राज्यों ने मास्क अनिवार्य कर दिया है। हरियाणा सरकार के अनुसार, पब्लिक प्लेस पर मास्क लगाना अनिवार्य है। सरकार ने जिला और पंचायत प्रशासन को इसकी निगरानी करने का आदेश दिया है। वहीं केरल में बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है।

इसके अलावा पुडुचेरी प्रशासन ने भी सख्ती शुरू कर दी है। पुडुचेरी प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है।

मई से रोजाना आ सकते हैं 20 हजार केस

IIT कानपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रो. मणींद्र अग्रवाल ने कहा कि, देश में जो कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है वो सामान्य खांसी-जुकाम की तरह रहेगा। देश में कोरोना के केस बढ़ना नेचुरल इम्युनिटी कम होने के संकेत हैं। देश में आने वाले 2 महीनों में कोरोना के केस हर रोज 15 हजार से 20 हजार तक आ सकते हैं। हालांकि, कोरोना को अन्य सीजनल बीमारी की तरह नहीं देख सकते, क्योंकि पता नहीं कौन सा वैरिएंट कितना खतरनाक निकल आए।

ये भी पढ़ें- Corona Cases India : कोरोना के नए केस 11 हजार के पार, 29 लोगों की मौत; एक्टिव केस 50 हजार के करीब

संबंधित खबरें...

Back to top button