कोरोना वाइरसस्वास्थ्य

Covid-19 update : देश में कोरोना के 134 नए मामले, कल से 39 कम पॉजिटिव

नई दिल्ली। मंगलवार कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्या में कमी आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 134 मामले दर्ज किए गए। सोमवार को इनकी संख्या 173 थी। यानी 39 मामले कम आए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक इन आंकड़ों के बाद इलाज करवा रहे मरीजों की संख्या कम होकर 2,582 हो गई है। मंगलवार सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 4.46 करोड़ (4,46,78,956) दर्ज की गई है। 3 जनवरी तक संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 5,30,707 हो गई है।

पॉजिटिविटी रेट 0.09 प्रतिशत

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार डेली पॉजिटिविटी रेट फिलहाल 0.09 प्रतिशत है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.13 प्रतिशत दर्ज की गई है। कुल संक्रमितों की तुलना में सिर्फ 0.01 प्रतिशत मरीजों का इलाज चल रहा है। चौबीस घंटे में उपचार करा रहे मरीजों की संख्या में 88 की कमी आई है। अब तक कोरोना को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,41,45,667 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है।

वैक्सीन के 220 करोड़ डोज लगे

जनवरी 2021 से शुरू हुए वैक्सीनेशन के बाद अब तक देश में वैक्सीन की 220.11 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं। बूस्टर डोज का अभियान भी लगातार चल रहा है। भारत में 7 अगस्त 2020 को कोविड-19 के मामलों की संख्या 20 लाख के पार हो गई थी और 16 सितंबर को 50 लाख के पार हो गई थी। कोविड-19 के मामलों की संख्या 25 जनवरी 2022 को चार करोड़ के पार चली गई थी।

संबंधित खबरें...

Back to top button