
एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड की गॉर्जियस एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा अब मिस से मिसेज बन चुकी हैं। AAP नेता राघव चड्ढा संग सात फेरे लेने के बाद दोनों हमेशा के लिए शादी के बंधन में बंध गए हैं। शादी के बाद न्यूली वेड कपल का वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों बेहद ही क्यूट और खूबसूरत नजर आ रहे हैं।
कपल का खूबसूरत वीडियो आया सामने
एक तरफ जहां वीडियो में परिणीत चोपड़ा कैजुअल लुक में नजर आईं, वहीं दूसरी ओर राघव चड्ढा व्हाइट शर्ट और ब्लैक डेनिम जीन्स में दिखाई दिए। माथे पर सिंदूर और हाथों में ड्रेस से मैचिंग पिंक चूड़ा पहने एक्ट्रेस परिणीति खूबसूरत दिखीं। देखें VIDEO
हाथ जोड़कर मीडिया का अभिवादन किया
तस्वीरों में कपल एक दूसरे का हाथ थामे वेडिंग वेन्यू से बाहर निकलते नजर आ रहे हैं। इस दौरान परिणीति-राघव ने हाथ जोड़कर मीडिया का अभिवादन भी किया।
परिणीति ने शेयर की शादी की तस्वीरें
इससे पहले परिणीति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की। फोटोज में कपल के चेहरे पर शादी की खुशी साफ देखी जा सकती है। कपल की शादी में राजनेताओं से लेकर कई नामचीन हस्तियों ने दस्तक दी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान भी शादी के कार्यक्रम में शामिल हुए थे।
ये भी पढ़ें- राघव-परिणीति की शादी की PHOTOS : एक्ट्रेस ने लिखा- इस दिन का लंबे समय से था इंतजार; हमारा फॉरएवर अब शुरु होता है!