कोरोना वाइरसस्वास्थ्य

दिवाली से पहले Corona के नए वैरिएंट की दस्तक, पुणे में मिला पहला केस; देश में फिर बढ़ने लगेगा संक्रमण?

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण लगातार कम होता नजर आ रहा था। वहीं अब दिवाली से पहले देश में इसके नए वैरिएंट ने दस्तक दे दी है। कई देशों में कहर मचा चुके कोरोना के इस वैरिएंट ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट BQ.1 का पहला केस पुणे में मिला है। इससे पहले गुजरात में एक और नया वैरियंट BF.7 मिला था।

नए वैरिएंट के प्रति सतर्कता है जरूरी

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए कहा कि, भारत में ओमिक्रॉन सब-वैरिएंट BQ.1 का पहला मामला पुणे के रहने वाले एक शख्स में पाया गया है। उनके मुताबिक, नए वैरिएंट के प्रति सतर्क रहने की जरूरत है। खासतौर पर त्योहारों के इस मौसम में, क्योंकि ऐसे समय में खान पान में खासा बदलाव होता है, जो प्रतिरोधक क्षमता को प्रभावित करता है।

वैज्ञानिकों ने बताया कि, भारत के पुणे के नमूने में जीनोम सिक्वेंसिंग के दौरान BQ.1 का पता चला। देश में जीनोम सिक्वेंसिंग से जुड़े एक वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया कि भारत में BQ.1 का यह पहला मामला है।

नए वैरिएंट को लेकर अलर्ट जारी

ओमिक्रॉन के यह दो नए सब-वैरिएंट को लेकर विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि इनमें तेजी से फैलने की पूरी क्षमता है। जिसकी वजह से कोरोना के मामले तेजी से बढ़ सकते हैं। नए वैरिएंट के मामले को देखते हुए महाराष्ट्र राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है। राज्य स्वास्थ्य विभाग के सर्विलांस अधिकारी के मुताबिक, इसको लेकर सभी जिलों को अलर्ट कर दिया गया है।

इस वैरिएंट की वजह से अमेरिका में बढ़ रहे केस

बता दें कि ओमिक्रॉन का नया वैरिएंट BQ.1 USA, UK, ऑस्ट्रेलिया और बेल्जियम जैसे कई देशों में भी पहुंच चुका है। यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के अनुसार, कोरोना के मामलों में BQ.1 और BQ.1.1 वैरिएंट के 11% केस थे। जबकि एक महीने पहले ही ऐसे मामलों की संख्या केवल 1 प्रतिशत थी। BQ.1 और BQ.1.1 दोनों BA.5 ओमिक्रॉन के ही सब-वैरिएंट हैं। अमेरिका में बढ़ते मामलों के पीछे इसी सब-वैरिएंट का होना बताया जा रहा है।

ऐसे बरतें सावधानी

  • फ्लू के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
  • भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करें।
  • जिन लोगों को सर्दी-खांसी है, वह सार्वजनिक जगहों पर जाने से परहेज करें।
  • को-मॉर्बिड मरीज अपनी सेहत को लेकर अधिक सावधानी बरतें।

ये भी पढ़ें- देश की पहली नेजल वैक्सीन को मंजूरी मिली, भारत बॉयोटेक को इमरजेंसी यूज अप्रूवल

भारत में लगातार घट रहे कोरोना केस

भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1542 नए मामले सामने आए हैं, ये पिछले 6 महीनों में सबसे कम हैं। इस दौरान 8 मरीजों की मौत हो गई, जबकि 1,919 मरीज ठीक भी हुए हैं।

स्वास्थ्य से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button