कोरोना वाइरसराष्ट्रीयस्वास्थ्य

भारत में भी कोरोना का डर! PM मोदी ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, MP में भी होगी समीक्षा बैठक

चीन में आई कोरोना की नई लहर ने भारत की चिंता बढ़ा दी है। चीन-अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों में नए केसों में इजाफे के बाद अब भारत में भी इसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसी बीच पीएम मोदी ने कोरोना की स्थिति की समीक्षा के लिए बैठक बुलाई है। बैठक में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री- कोरोना खत्म नहीं हुआ है…

इससे पहले बुधवार को बैठक के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर बताया कि, कुछ देशों में कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए एक्सपर्ट के साथ बैठक की। अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है। हमने सभी संबंधित लोगों को अलर्ट रहने और निगरानी बढ़ाने के निर्देश दे दिए हैं। हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।

भारत में कोरोना के 185 नए केस

भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 185 नए मामले सामने आए हैं। देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,46,76,515 हो गई है। वहीं देश में अभी एक्टिव केस की संख्या 3402 है।भारत में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.80 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है।

MP में भी कोरोना अलर्ट जारी

मध्य प्रदेश सरकार ने भी कोविड अलर्ट जारी कर दिया है। इसको लेकर इमरजेंसी मीटिंग बुलाई गई है। प्रदेश में अब हर नए कोविड पॉजिटिव व्यक्ति के सैंपल का जीनोम टेस्ट कराया जाएगा। प्रदेश के सभी जिलों के CMHO को कोविड के संक्रमण को बढ़ने से पहले नियंत्रित करने सर्विलांस सैंपल और पॉजिटिव मरीजों के सैंपल की जीनोम टेस्टिंग कराने के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें- भारत में कोरोना का खतरा: नए वैरिएंट को लेकर एक्शन में राज्य सरकारें… यूपी, दिल्ली और महाराष्ट्र में आज बड़ी बैठकें

दूसरे वैरिएंट से कैसे खतरनाक है चीन का वैरिएंट

चीन में बढ़ते कोरोना मामलों ने दूसरे देशों की चिंता भी बढ़ा दी है। वहां लाखों लोग घरों में कैद हैं। अस्पतालों में जगह नहीं है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि चीन की राजधानी बीजिंग में 70 फीसदी आबादी कोविड-19 के चपेट में आ चुकी है। संक्रमण की रफ्तार घंटों के हिसाब से दोगुनी हो रही है। कोविड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए भारत सरकार ने भी सभी राज्यों को निर्देश जारी किया है। अमेरिका ने भी इसको लेकर चिंता जाहिर की है।

ये भी पढ़ें: भारत में Corona Alert! मनसुख मंडाविया बोले- कोरोना खत्म नहीं हुआ है… देशभर में निगरानी बढ़ाने के निर्देश

BF.7 है सबसे शक्तिशाली वैरिएंट

हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि चीन में फैल रहा BF.7 ओमीक्रोन का सबसे शक्तिशाली वैरिएंट है। यह पहले संक्रमित हो चुके लोगों, फुली वैक्सीनेटेड लोगों या दोनों को ही बीमार बना रहा है। ये जल्दी फैलता है और लक्षण भी पुराने कोरोना वैरिएंट्स के मुकाबले जल्दी सामने आ जाते हैं।

ये भी पढ़ें- MP में कोरोना अलर्ट ! चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कहा- केंद्र के निर्देशों का पालन करेगी प्रदेश सरकार

एक मरीज 18 लोगों को संक्रमित करने में सक्षम

BF.7 का रिप्रोडक्शन नंबर (RO) 10-18.6 है। इसका मतलब यह है कि संक्रमित होने वाला एक मरीज कम से कम 10 से 18.6 लोगों को एक बार में इन्फेक्टेड करने में सक्षम है। बता दें कि  ओमीक्रोन वैरिएंट का औसतन RO 5.08 पाया गया है। शायद यही कारण है कि चीन में कोरोना मामले दिनों में नहीं, बल्कि घंटों में दोगुने हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Covid – 19 : वडोदरा में NRI महिला में मिला BF.7 वैरिएंट, इसी ने मचाई चीन में तबाही, भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क लगाने की सलाह

ये भी पढ़ें: भारत में जल्द लग सकते हैं कड़े प्रतिबंध! केंद्र सरकार ने राज्यों को किया अलर्ट; चीन में Corona से मचा हाहाकार

संबंधित खबरें...

Back to top button